{"_id":"686be0c1fa78dc6ad40a63f8","slug":"36-feet-of-drain-damaged-at-brahmanagar-intersection-people-will-face-difficulties-for-one-and-a-half-months-2025-07-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: ब्रह्मनगर चौराहे पर 36 फीट क्षतिग्रस्त हुआ नाला, डेढ़ माह दुश्वारियां झेलेंगे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: ब्रह्मनगर चौराहे पर 36 फीट क्षतिग्रस्त हुआ नाला, डेढ़ माह दुश्वारियां झेलेंगे लोग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 07 Jul 2025 08:29 PM IST
विज्ञापन
सार
Kanpur News: चौराहे पर तीन दिशाओं में डॉट नाला 36 फीट क्षतिग्रस्त हुआ। खोदाई कराकर मलबा निकाला गया। लोहे की शीट लगाने के बाद मरम्मत होगी।

क्षतिग्रस्त हुआ नाला
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ब्रह्मनगर चौराहे पर डॉट नाला तीन दिशाओं में 36 फीट क्षतिग्रस्त हुआ है। सोमवार को नगर निगम ने जेसीबी से खोदाई कराकर मलबा निकाला। आठ जुलाई को तीनों तरफ लोहे की शीट लगाने के बाद मरम्मत शुरू कराई जाएगी। इस कार्य में एक से डेढ़ माह लगने की संभावना है। ईंटों से बना अंग्रेजों के जमाने का यह नाला अपनी मियाद पूरी कर चुका है।
30 जून को बारिश के दौरान ब्रह्मनगर चौराहे पर डॉट नाला क्षतिग्रस्त होने के साथ ही सड़क और चौराहे का करीब एक तिहाई हिस्सा धंस गया था। पेड़ कटवाने और बिजली के चार खंभे हटवाने के बाद नगर निगम ने जेसीबी से मलबा हटवाया।
विज्ञापन

Trending Videos
30 जून को बारिश के दौरान ब्रह्मनगर चौराहे पर डॉट नाला क्षतिग्रस्त होने के साथ ही सड़क और चौराहे का करीब एक तिहाई हिस्सा धंस गया था। पेड़ कटवाने और बिजली के चार खंभे हटवाने के बाद नगर निगम ने जेसीबी से मलबा हटवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन

क्षतिग्रस्त हुआ नाला
- फोटो : अमर उजाला
नगर निगम जोन चार के अधिशासी अभियंता नानक चंद ने बताया कि इस चौराहे पर डॉट नालों का जंक्शन है। 80 फीट रोड, नेहरूनगर, रामबाग की ओर के डॉट नाले करीब 12-12 मीटर तक क्षतिग्रस्त हुए हैं। इनसे ईदगाह की तरफ सीसामऊ नाले में पानी जा रहा है।

क्षतिग्रस्त हुआ नाला
- फोटो : अमर उजाला
क्षतिग्रस्त नालों में दोनों तरफ लोहे की शीट लगाकर बैरिकेडिंग की जाएगी, ताकि आसपास की मिट्टी न धंसे। इसके बाद पिलर बनाए बनाकर उसके ऊपर ढलाई कराई जाएगी। जंक्शन प्वाइंट पर चैंबर भी बनेगा।