सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Auraiya News ›   Auraiya: A short circuit in the inverter caused a fire in the house

Auraiya: इन्वर्टर में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल ने पाया काबू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरैया Published by: शिखा पांडेय Updated Tue, 09 Dec 2025 07:25 PM IST
सार

इन्वर्टर में शॉर्ट सर्किट से घर में भीषण आग लग गई। आग से फर्नीचर व सामान जल गया। पटाखे व बैटरी फटने से हुई आवाज से आसपास के लोग सहम गए। 

विज्ञापन
Auraiya: A short circuit in the inverter caused a fire in the house
घर में लगी आग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नगर के रामकृष्ण नगर स्थित फफूंद रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार की शाम एक मकान की पहली मंजिल पर रखे इन्वर्टर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान बैटरी व दीपावली पर आए पटाखे आग की चपेट में आ गए। इनके फटने से हुई आवाज से आसपास दहशत फैल गई। आग की लपटें उठते ही नीचे रह रहे परिजन शोर मचाते हुए बाहर निकल आए। सूचना पर पहुंची दमकल ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में हजारों रुपये का नुकसान हो गया।

Trending Videos


रेलवे क्रॉसिंग के पास अंकित गुप्ता का दो मंजिला मकान है। मंगलवार को वह कानपुर गए हुए थे, परिजन नीचे के कमरों में थे। शाम चार बजे पहली मंजिल पर रखे इन्वर्टर में आग लग गई। पड़ोसी दिनेश शर्मा ने धुआं उठते देखा और तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। अंकित के घर वाले भी शोर मचाते हुए बाहर निकल आए और उन्होंने भी आग बुझाने का प्रयास किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने सब स्टेशन पर फोन कर बिजली सप्लाई बंद कराई, लेकिन आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने पड़ोसी के मकान से अंदर से जाकर कुछ जरूरी और कीमती सामान निकालने की कोशिश की। इस दौरान थाना प्रभारी भी पहुंचे और उनकी सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दीवार तोड़कर आग बुझाई गई। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष अरविंद पोरवाल और कस्बे के कई समाजसेवी मौके पर पहुंच गए।

प्रभारी निरीक्षक रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी ने बताया कि आग बुझा दी गई है। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। नुकसान का आकलन गृह स्वामी अंकित गुप्ता के आने के बाद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परिजनों के अनुसार घर में रखे इन्वर्टर की बैटरी फट जाने से आग लगना बताया जा रहा है। आग से कपड़े, कुछ फर्नीचर समेत लगभग 50 हजार का नुकसान बताया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed