{"_id":"694541c486f969cc4d0cdfbb","slug":"auraiya-in-laws-were-beating-her-woman-sets-herself-on-fire-after-calling-the-police-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya: ससुराल वाले पीट रहे हैं...पुलिस को फोन कर महिला ने लगा ली आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya: ससुराल वाले पीट रहे हैं...पुलिस को फोन कर महिला ने लगा ली आग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरैया
Published by: शिखा पांडेय
Updated Fri, 19 Dec 2025 05:45 PM IST
सार
संतान न होने व शौहर के दूसरे निकाह की बात से महिला परेशान है। घटना थाना व गांव कुदरकोट की है।
विज्ञापन
सीएचसी पर मौजूद आग से झुलसी महिला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
डायल 112 पर शुक्रवार को फोन कर एक महिला ने पुलिस को बताया कि ससुराल वाले उसे पीट रहे हैं...इतना कहकर उसने आग लगा ली। पुलिस महिला तक पहुंची तो वह 80 फीसदी झुलसी मिली। पुलिस ने उसे सीएचसी पर भर्ती कराया, यहां से उसे सैफई रेफर कर दिया है। महिला संतान न होने और शौहर के दूसरे निकाह की बात को लेकर परेशान है।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के गांव कुदरकोट निवासी राशिद का निकाह छह साल पहले कानपुर के शिवराजपुर निवासी गुलशन बानो के साथ हुआ था। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके कोई संतान न होने से आए दिन ससुरालीजन ताने मारने लगे। पुलिस के अनुसार अभी हाल ही में ससुरालीजन राशिद के दूसरे निकाह की बात करने लगे। महिला के विरोध करने पर उसको पीटा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल में शौहर को देख बोली-बचा लो
अस्पताल में शौहर को देख महिला ने कहा कि बचा लो... हम सभी को माफ कर देंगे। हादसे की जानकारी होने पर मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। एरवाकटरा सीएचसी के डॉ. मोहित यादव ने बताया कि महिला करीब 80 प्रतिशत झुलसी है। उसका इलाज चल रहा है।
