{"_id":"6966401f7adc4c4d42050147","slug":"auraiya-wife-had-her-husband-murdered-by-her-lover-and-his-accomplice-police-uncover-the-crime-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya: प्रेमी देवर व उसके साथी से पत्नी ने कराई थी पति की हत्या, पुलिस ने किया घटना का खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya: प्रेमी देवर व उसके साथी से पत्नी ने कराई थी पति की हत्या, पुलिस ने किया घटना का खुलासा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरैया
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 13 Jan 2026 06:24 PM IST
विज्ञापन
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
थाना बेला क्षेत्र में 11 जनवरी को हुई युवक की हत्या पत्नी ने ही कन्नौज निवासी रिश्ते में देवर प्रेमी और उसके साथी से कराई थी। मंगलवार को पुलिस ने प्रेमी उसके साथी और युवक की पत्नी को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है। वारदात में प्रयोग की गई बाइक और मफलर भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पूछताछ के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से इटावा जेल भेज दिया गया।
Trending Videos
बेला थाना क्षेत्र के गांव कुर्सी निवासी शैलेंद्र (30) का गांव बूंचपुर से निकली नहर पटरी पर संदिग्ध हालात में शव पड़ा मिला था। पुलिस की जांच में उसके गले पर चोट के निशान मिल थे। पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी डॉक्टर ने गला कसकर हत्या की आशंका जताते हुए विसरा सुरक्षित कर लिया था। मामले को लेकर पत्नी व बेटे समेत अन्य परिजन से पूछताछ की गई। बाद में पुलिस ने शैलेंद्र के ताऊ मान सिंह पाल की तहरीर पर तीन नामजदों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। मंगलवार को एसपी अभिषेक भारती ने हत्या का खुलासा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि पुलिस ने बेला स्थित तिर्वा रोड से कन्नौज के थाना तिर्वा के गांव लिलुइया निवासी प्रेमी अवनीश पाल, उसके साथी रिंकू कठेरिया और शैलेंद्र की पत्नी अर्चना को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी अवनीश ने पुलिस को बताया कि शैलेंद्र दूर के रिश्ते में उसका भाई था। शैलेंद्र की पत्नी से उसके प्रेम संबंध थे। देवर होने के नाते वह अक्सर अकेली अर्चना से मिलने घर जाता था। उनके रिश्ते की जानकारी होने पर शैलेंद्र ने उसका विरोध शुरू कर दिया। एसपी ने बताया कि विरोध होने से आरोपी और शैलेंद्र की पत्नी का मिलना कम हो गया। इससे 10 जनवरी को आरोपी अवनीश ने गांव निवासी साथी रिंकू व प्रेमिका अर्चना से मिलकर शैलेंद्र को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
पत्नी के प्रेम संबंध की जानकारी होने पर छोड़ आया था नौकरी
रिश्ते में भाई अवनीश से पत्नी अर्चना के प्रेम संबंध की जानकारी किसी तरह पति शैलेंद्र को दिवाली 2025 से पहले ही हो गई थी। त्योहार पर घर आने के बाद पत्नी का रवैया देख वह दोबारा नौकरी करने नहीं गया। इसके बाद वह आरोपी अवनीश से पत्नी के मोबाइल पर बात करने और मिलने का विरोध करने लगा। इससे प्रेमी और पत्नी काफी दिनों से उससे नाराज थे। इसके बाद दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रचना शुरू कर दी थी।