{"_id":"6938197d778f71c35c09816c","slug":"banda-a-policeman-riding-a-bike-was-hit-from-behind-by-a-tempo-resulting-in-his-death-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda: मामा के घर आ रहे बाइक सवार आरक्षी को टेंपो ने पीछे से मारी टक्कर, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda: मामा के घर आ रहे बाइक सवार आरक्षी को टेंपो ने पीछे से मारी टक्कर, मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांदा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 09 Dec 2025 06:16 PM IST
सार
बाइक सवार आरक्षी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के सर्वोदय नगर में हुआ। आरक्षी हमीरपुर के टेढ़ा गांव का रहने वाला था। मिर्जापुर जिले में तैनात था।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अपने मामा के घर आ रहे बाइक सवार पुलिसकर्मी को पीछे से आए टेंपो ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर घायल हो गया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां से उसे कानपुर के लिए रेफर किया गया। कानपुर पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस कर्मी मिर्जापुर जनपद में तैनात था। वह अपनी मौसेरी बहन की शादी में शामिल होने आया था।
Trending Videos
शहर कोतवाली क्षेत्र के सर्वाेदय नगर निवासी श्रीनिवास ने बताया कि भांजा हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव निवासी कन्हैया (27) मिर्जापुर जिले में पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर तैनात था। सोमवार को दोपहर उसे मिर्जापुर जाना था। इसके लिए वह अपने गांव से बाइक से उनके घर आ रहा था। सर्वोदय नगर के पास दोपहर करीब एक बजे बाइक के आगे जानवर आ जाने से आरक्षी ने ब्रेक लगा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पीछे से आई टेंपो ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर घायल हो गया। राहगीरों ने सूचना घर में दी। तब परिजन व पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां से उसे कानपुर के लिए रेफर किया गया। कानपुर पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया। मामा श्रीनिवास ने बताया कि कन्हैया अपनी मौसेरी बहन की शादी में शरीक होने के लिए छुट्टी लेकर आया था। 30 नवंबर को बांदा के एक मैरिज हाल से शादी समारोह में शिरकत कर सोमवार को उसे मिर्जापुर पहुंचना था।
उससे पहले यह हादसा हो गया। वह चार भाइयों में तीसरे नंबर था। पिता लक्ष्मी गुप्ता खेती किसानी करते हैं। 12 बीघा जमीन है। घर में मां गुड्डा है। वह अविवाहित था। शहर कोतवाल बलराम सिंह ने बताया कि टेंपो की टक्कर से हादसा हुआ है। आरक्षी मिर्जापुर में तैनात था। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।