समाजवादी योजनाओं पर लगा 'योगी ग्रहण', गरीबों को गहरी चोट
-शासन ने समाजवादी से जुड़ी योजनाओं के भुगतान पर लगाई रोक
-जिले के 68 हजार से ज्यादा समाजवादी पेंशन धारकों को लगा झटका
विस्तार
बच्चों के स्कूल बैग और राशन कार्ड से अखिलेश गायब
समाजवादी आवास स्कीम रोकने के आदेश
समाजवादी पेंशन भी कराई बंद
समाजवादी नाम से जुड़ी तमाम योजनाओं के भुगतान पर शासन ने रोक लगा दी है। सबसे बड़ा नुकसान अब तक समाजवादी पेंशन धारकों को हुआ है। इससे उनमें असंतोष व्याप्त है। योगी शासन में समाजवादी पेंशन भुगतान पर रोक लगा दी गई हैै। इससे अब समाजवादी पेंशन धारकाें के खातों में पेंशन का पैसा आना बंद हो जाएगा। शासन के भुगतान के रोक संबंधी आदेश के बाद अब समाजवादी पेंशन खाता धारकों के खाते में पैसा आने के लाभार्थियों के अरमानों पर पानी फेर दिया है।
समाजवादी पेंशन, लोहिया आवास योजना और समाजवादी एंबुलेंस पर हर माह होने वाले लाखों रुपये के खर्च पर शासन ने भुगतान करने पर रोक लगा दी है। जिससे गांव में बन रहे लोहिया आवास योजना और समाजवादी पेंशन के लाभार्थियों को करारा झटका लगा है। वहीं समाजवादी एंबुलेंस के मेंटीनेंस के भुगतान पर भी शासन ने रोक लगा दी है। इससे जिले में चल रहे निर्माण कार्य अधर में लटकते दिखाई दे रहे है।
