{"_id":"66afcd6c00396320ae089294","slug":"etawah-body-of-a-girl-found-hanging-in-the-house-2024-08-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Etawah: पंद्रह दिन पहले ही हुई थी गोद भराई, घर में फंदे पर मिला युवती का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah: पंद्रह दिन पहले ही हुई थी गोद भराई, घर में फंदे पर मिला युवती का शव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 05 Aug 2024 12:26 AM IST
विज्ञापन
सार
Etawah News: युवती ने घर में फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
सहसों थाना के एक गांव में शनिवार रात युवती ने दुपट्टे से फंदे पर शव लटका मिला। रविवार सुबह जागने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई। चौकीदार की सूचना पहुंची स्थानीय थाना पुलिस में पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Trending Videos
सहसों थाना क्षेत्र के पसिया गांव निवासी प्रिया (20) पुत्री राजेंद्र दोहरे ने शनिवार रात कमरे में दुपट्टा का फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह जब मां कमरे में अंदर गयी तो बेटी को फांसी के फंदे पर लटकता देख चीख पुकार मचाने लगी। मां की चीख पुकार सुन आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए। कुछ ही समय में घटना की जानकारी पूरे गांव में फैल गई। गांव के चौकीदार ने घटना की जानकारी सहसों थाना पुलिस को दी। जिसके बाद फोरेंसिक टीम को घटना स्थल पर बुलाया गया। पुलिस और टीम ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता राजेंद्र ने बताया बेटी रात्रि समय फोन पर बात कर रही थी। उसकी देर रात तक किसी से फोन पर बात करने की आवाज आ रही थी। सहसों थाना पुलिस ने फोन कब्जा में लेकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नवंबर में विवाह की चल रहीं थी तैयारियां
मृतका प्रिया अपने परिवार के साथ गांव में रहती थी। उसके पिता राजेंद्र मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। उसकी शादी चकरनगर के नगला जोर निवासी इन्द्रेश दोहरे से तय हो गई थी। पिछले माह में ही प्रिया की धूमधाम के साथ गोद भराई हुई थी और 10 नवम्बर को शादी होना तय हुआ था लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। प्रिया की मां का रो रोकर बुरा हाल है। रोती बिलखती मां का कहना था कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए बहुत अरमान सजाए थे उसे नहीं मालूम था कि अचानक इतना बड़ा बज्रपात उसके घर पर होगा। प्रिया की मौत से गांव के लोग भी सकते में हैं।
मृतका प्रिया अपने परिवार के साथ गांव में रहती थी। उसके पिता राजेंद्र मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। उसकी शादी चकरनगर के नगला जोर निवासी इन्द्रेश दोहरे से तय हो गई थी। पिछले माह में ही प्रिया की धूमधाम के साथ गोद भराई हुई थी और 10 नवम्बर को शादी होना तय हुआ था लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। प्रिया की मां का रो रोकर बुरा हाल है। रोती बिलखती मां का कहना था कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए बहुत अरमान सजाए थे उसे नहीं मालूम था कि अचानक इतना बड़ा बज्रपात उसके घर पर होगा। प्रिया की मौत से गांव के लोग भी सकते में हैं।