{"_id":"68bd3e75fc12104b770bdfd0","slug":"etawah-road-accident-truck-hits-bike-mother-daughter-and-nephew-die-police-engaged-in-investigation-2025-09-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Etawah Road Accident: ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, मां-बेटी व भतीजे की मौत, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah Road Accident: ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, मां-बेटी व भतीजे की मौत, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Sun, 07 Sep 2025 01:43 PM IST
विज्ञापन
सार
Etawah News: बकेवर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मां, बेटी और भतीजे की मौत हो गई।

Etawah Road Accident
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में महेवा चौकी क्षेत्र के बहेड़ा ओवरब्रिज के पार नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मां, बेटी व भतीजे की मौत हो गई। चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष विपिन मलिक ने बताया कि जांच में पता चला है कि सोनी (40) निवासी गांव अमावता कोतवाली अजीतमल, जनपद औरैया की बेटी बेटू (2) की तबियत खराब चल रही थी।

Trending Videos
रविवार सुबह सोनी अपने भतीजे कवींद्र (24) के साथ बेटी को दिखाने इटावा के एक डॉक्टर के यहां गई थीं। दोपहर में सोनी, कवींद्र और बेटू बाइक से गांव लौट रहे थे। रास्ते में बहेड़ा ओवरब्रिज के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
फरार वाहन चालक की तलाश
हादसे के बाद कुछ देर के लिए नेशनल हाईवे यातायात बाधित हो गया। सूचना पर पहुंची एनएचएआई और थाना पुलिस की टीम ने शवों को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू कराया। एसओ ने बताया कि फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।