सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Ind vs Pak Asia Cup 2025 Coach Kapil Pandey said  Kuldeeps spin will blow away wickets of Pakistani batsmen

Ind vs Pak Asia Cup 2025: कोच कपिल पांडेय बोले- कुलदीप की फिरकी उड़ाएगी पाकिस्तानी बल्लेबाजों की गिल्ली

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Sun, 14 Sep 2025 10:30 AM IST
विज्ञापन
सार

Kanpur News: कुलदीप के कोच कपिल पांडेय ने बताया कि एशिया कप में जाने से पहले कुलदीप ने दो सप्ताह जाजमऊ स्थित रोवर्स क्रिकेट मैदान पर जमकर अभ्यास किया था।

Ind vs Pak Asia Cup 2025 Coach Kapil Pandey said  Kuldeeps spin will blow away wickets of Pakistani batsmen
कुलदीप यादव - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एशिया कप के पहले ही मैच में मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मात्र 2.1 ओवर में सात रन देकर चार विकेट झटके और भारत की बेहतरीन जीत के हीरो बने। कुलदीप के इस प्रदर्शन से पाकिस्तान की चिंता बढ़ गई है। पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप का प्रदर्शन हमेशा से शानदार रहा है। 14 सितंबर को पाकिस्तान से होने वाले मुकाबले में भी वह भारत के लिए तुरुप का इक्का हो सकते हैं।

loader
Trending Videos

यह बातें उनके घरेलू रोवर्स मैदान के कोच कपिल पांडेय ने शुक्रवार को कहीं। उन्होंने बताया कि अब तक खेले गए छह वनडे मैचों में कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ 14 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 2019 विश्वकप में नौ ओवर में 32 रन देकर दो विकेट, 2018 एशिया कप सुपर-4 में 10 ओवर में 41 रन देकर दो विकेट, 2023 अहमदाबाद विश्वकप में 10 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट, 2024 दुबई चैंपियंस ट्रॉफी में नौ ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट लिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

पाकिस्तानी बल्लेबाजों को जल्द पवेलियन लौटाएं
वहीं, 2024 कोलंबो एशिया कप सुपर-4 में आठ ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट झटके थे, जो उनका पाकिस्तान के खिलाफ श्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला था लेकिन एशिया कप में वापसी करते ही उन्होंने यूएई के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी से चारों खाने चित्त कर दिया था। ऐसे में 14 सितंबर को होने वाले मुकाबले में एकबार फिर से भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को कुलदीप से उम्मीद रहेगी कि वह पाकिस्तानी बल्लेबाजों को जल्द पवेलियन लौटाएं।

एशिया कप में जाने से पहले रोवर्स मैदान पर किया था अभ्यास
कुलदीप के कोच कपिल पांडेय ने बताया कि एशिया कप में जाने से पहले कुलदीप ने दो सप्ताह जाजमऊ स्थित रोवर्स क्रिकेट मैदान पर जमकर अभ्यास किया था। उन्होंने मैदान की नार्मल पिच के साथ-साथ सीमेंट पिच पर भी गेंद को टर्न करवाने का कई घंटों अभ्यास किया, ताकि वह एशिया कप में खुद को बेहतर साबित कर सके। पहले ही मैच में श्रेष्ठ गेंदबाजी कर वह मैन ऑफ द मैच बने।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed