Ind vs Pak Asia Cup 2025: कोच कपिल पांडेय बोले- कुलदीप की फिरकी उड़ाएगी पाकिस्तानी बल्लेबाजों की गिल्ली
Kanpur News: कुलदीप के कोच कपिल पांडेय ने बताया कि एशिया कप में जाने से पहले कुलदीप ने दो सप्ताह जाजमऊ स्थित रोवर्स क्रिकेट मैदान पर जमकर अभ्यास किया था।

विस्तार
टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एशिया कप के पहले ही मैच में मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मात्र 2.1 ओवर में सात रन देकर चार विकेट झटके और भारत की बेहतरीन जीत के हीरो बने। कुलदीप के इस प्रदर्शन से पाकिस्तान की चिंता बढ़ गई है। पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप का प्रदर्शन हमेशा से शानदार रहा है। 14 सितंबर को पाकिस्तान से होने वाले मुकाबले में भी वह भारत के लिए तुरुप का इक्का हो सकते हैं।

यह बातें उनके घरेलू रोवर्स मैदान के कोच कपिल पांडेय ने शुक्रवार को कहीं। उन्होंने बताया कि अब तक खेले गए छह वनडे मैचों में कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ 14 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 2019 विश्वकप में नौ ओवर में 32 रन देकर दो विकेट, 2018 एशिया कप सुपर-4 में 10 ओवर में 41 रन देकर दो विकेट, 2023 अहमदाबाद विश्वकप में 10 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट, 2024 दुबई चैंपियंस ट्रॉफी में नौ ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट लिए।
पाकिस्तानी बल्लेबाजों को जल्द पवेलियन लौटाएं
वहीं, 2024 कोलंबो एशिया कप सुपर-4 में आठ ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट झटके थे, जो उनका पाकिस्तान के खिलाफ श्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला था लेकिन एशिया कप में वापसी करते ही उन्होंने यूएई के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी से चारों खाने चित्त कर दिया था। ऐसे में 14 सितंबर को होने वाले मुकाबले में एकबार फिर से भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को कुलदीप से उम्मीद रहेगी कि वह पाकिस्तानी बल्लेबाजों को जल्द पवेलियन लौटाएं।
एशिया कप में जाने से पहले रोवर्स मैदान पर किया था अभ्यास
कुलदीप के कोच कपिल पांडेय ने बताया कि एशिया कप में जाने से पहले कुलदीप ने दो सप्ताह जाजमऊ स्थित रोवर्स क्रिकेट मैदान पर जमकर अभ्यास किया था। उन्होंने मैदान की नार्मल पिच के साथ-साथ सीमेंट पिच पर भी गेंद को टर्न करवाने का कई घंटों अभ्यास किया, ताकि वह एशिया कप में खुद को बेहतर साबित कर सके। पहले ही मैच में श्रेष्ठ गेंदबाजी कर वह मैन ऑफ द मैच बने।