हाय महंगाई: चांदी का दम…निवेशक चांद पर, साढ़े आठ महीने में भाव में 43000 से ज्यादा की तेजी, ये रहा सोने का हाल
Kanpur News: वैश्विक स्तर पर अघोषित युद्ध जैसी स्थिति और अलग-अलग देशाें के केंद्रीय बैंकों की ओर से सोने की खरीद का असर भी दामों पर है। नवरात्र और दिवाली से पहले भाव और बढ़ने का अनुमान है।

विस्तार
कानपुर में सोने-चांदी के भाव हर दिन रिकाॅर्ड बनाकर निवेशकों को मालामाल करते जा रहे हैं। चांदी ने तो रिटर्न दिलाने में सोना, शेयर बाजार और बैंक एफडी को बहुत पीछे छोड़ दिया है। साढ़े आठ महीने में चांदी के भाव में 43 हजार रुपये से ज्यादा की तेजी आई है, जबकि सोने के भाव 34 हजार रुपये से ज्यादा बढ़े हैं। इस अवधि में चांदी ने 41.84 प्रतिशत, सोने ने 41.35 प्रतिशत, शेयर में 6.21 प्रतिशत का लाभ दिया है।

शनिवार को भी चांदी के भाव बढ़कर प्रति किलो 1,32,000 हो गए। सोने के भाव में मामूली गिरावट आई। एक जनवरी 2025 को सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 78,600 था। अब यह 1,12,650 रुपये है। चांदी की कीमत एक जनवरी को प्रति किलो 88,600 रुपये थी। उप्र सराफा एसोसिएशन के मंत्री रामकिशोर मिश्रा ने बताया कि डॉलर के मुकाबले रुपये के दाम में कमी आ रही है। अमेरिका के टैरिफ का असर सोना-चांदी के भावों पर पड़ा है।
दिवाली से पहले भाव और बढ़ने का अनुमान
वैश्विक स्तर पर अघोषित युद्ध जैसी स्थिति और अलग-अलग देशाें के केंद्रीय बैंकों की ओर से सोने की खरीद का असर भी दामों पर है। नवरात्र और दिवाली से पहले भाव और बढ़ने का अनुमान है। शेयर मामले के जानकार राजीव सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर 2024 को निफ्टी 23,644.80 के अंक पर था। 12 सितंबर 2025 को 25,114.00 अंक था। एक जनवरी 2025 से 12 सितंबर तक की अवधि में निफ्टी ने 6.21 प्रतिशत का रिटर्न दिया। बैंक एफडी का रिटर्न 4-5 प्रतिशत रहा।
तारीख सोना चांदी
पांच सितंबर 1,09,100 1,27,000
छह सितंबर 1,10,200 1,27,400
आठ सितंबर 1,10,500 1,27,300
नौ सितंबर 1,12,250 1,28,800
10 सितंबर 1,12,375 1,28,100
11 सितंबर 1,12,100 1,28,100
12 सितंबर 1,12,800 1,31,500
13 सितंबर 1,12,650 1,32,000
नोट: उप्र सराफा एसोसिएशन के अनुसार सोने के भाव प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव प्रति किलो में। सात सितंबर को बाजार बंद था।