Kanpur: ई-कॉमर्स कंपनियों का अच्छा उत्पाद रखकर खराब करते थे वापस, पकड़ा गया गैंग…ये सामान हुआ बरामद
Kanpur News: गिरफ्तारी के बाद शिवलोचन ने बताया कि वह और रकीब पहले डिलीवरी बॉय था। तभी ठगी करने का तरीका इजाद किया था। शिवलोचन फतेहपुर से सामान बुक करता था। डिलीवरी सड़क या चौराहे पर कराई जाती थी। इसके बाद उस पार्सल खोलकर उसमें नकली प्रोडक्ट भरकर रिफंड कर देते थे।

विस्तार
कानपुर में ई-कॉमर्स कंपनी से ऑर्डर बुक करके डिलीवरी बॉय की मिलीभगत से खराब सामान वापस कर रिफंड का खेल करने वाले गैंग काे हनुमंत विहार पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी पहले सामान ऑर्डर करते और अगर साथी डिलीवरी बॉय सामान देने के लिए फोन करता, तो आरोपी उससे सही सामान ले लेते और अपने पास रखे खराब प्रोडक्ट को उसी डिब्बे या पैकेट में रखकर वापस कर देते थे। अगर नए डिलीवरी बॉय का फोन आया, तो आरोपी तुरंत ऑर्डर कैंसल कर देते थे।

खास बात यह है कि सभी सामान ये आरोपी कैश ऑन डिलीवरी पर मंगाते थे। हनुमंत विहार पुलिस ने पांच शातिरों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि फतेहपुर निवासी शिवलोचन शुक्ला, जूही लाल काॅलोनी निवासी रकीब अहमद, नौबस्ता के मछरिया निवासी मेराज खान, कल्याणपुर बारासिरोही निवासी आदर्श गौतम और परमपुरवा छोटी जूही निवासी मोहम्मद रिजवान को गिरफ्तार किया गया है।
पार्सल बैग चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी
इनके पास से चोरी के पार्सल, एक बैग और दो बाइकें बरामद हुई हैं। एक बाइक फतेहपुर से चोरी की गई थी। डीसीपी ने बताया कि 11 सितंबर को एक कंपनी के डिलीवरी बॉय संजय कुमार ने पार्सल बैग चोरी होने की शिकायत हनुमंत विहार थाने में दर्ज कराई थी। बताया था कि उस दिन अनुराग तिवारी के नाम से बुक पार्सल की डिलीवरी देने वह केशवनगर के महेश्वरम अपार्टमेंट के पास गया था। अनुराग को कॉल किया, तो उसने बताया कि वह घर पर नहीं है। उसने डिलीवरी देने एक अपार्टमेंट के पास बुलाया और पर्सनल नंबर भी मांगा।
लोकेशन के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी हुई
हालांकि संजय ने गाइडलाइन बताते हुए पार्सल पर लिखे पते पर ही डिलीवरी देने की बात कही। इसके बाद वह पार्सल पर दिए गए पते पर पहुंचे। वह अपार्टमेंट के बाहर बाइक खड़ी कर अंदर गए तभी बाइक सवार डिलीवरी वाला बैग उठा ले गए। सीसीटीवी और सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने शनिवार को मुख्य आरोपी शिवलोचन शुक्ला को फतेहपुर हाईवे के पास से धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर बाकी आरोपियों को भी धर दबोचा। जांच में सामने आया कि शातिरों ने एक ही नंबर से कई बार पार्सल बुक कराया था लेकिन हर बार नाम और पता अलग थे। मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।
ऐसे करते थे खेल
गिरफ्तारी के बाद शिवलोचन ने बताया कि वह और रकीब पहले डिलीवरी बॉय था। तभी ठगी करने का तरीका इजाद किया था। शिवलोचन फतेहपुर से सामान बुक करता था। डिलीवरी सड़क या चौराहे पर कराई जाती थी। इसके बाद उस पार्सल खोलकर उसमें नकली प्रोडक्ट भरकर रिफंड कर देते थे। ऐसे में बिना एक रुपये लगाए उन्हें नया सामान मिल जाता था। इसके बाद उसने कानपुर के शातिरों को साथ जोड़कर शहर में भी चोरी शुरू कर दी।