सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Police lost to its own people could not get answers from three DSPs did not come after second notice

UP: अपनों से हारी पुलिस…तीन डीएसपी से जवाब न ले पाई, दूसरे नोटिस के बाद भी नहीं आए बयान देने, जानें पूरा मामला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Sun, 14 Sep 2025 10:51 AM IST
विज्ञापन
सार

Kanpur News: पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एसआईटी के पास आई शिकायतों में पुलिसकर्मियों व सरकारी कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर अखिलेश दुबे के लिए कार्य करने का आरोप हैं। एसआईटी ने उनको भी बयान के लिए बुलाया है।

Kanpur Police lost to its own people could not get answers from three DSPs did not come after second notice
संतोष सिंह, ऋषिकांत शुक्ला, विकास पांडेय - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर में एसआईटी के दूसरे नोटिस के दस दिन बाद भी तीनों में से एक भी डिप्टी एसपी और इंस्पेक्टर बयान देने के लिए हाजिर नहीं हुए हैं। हालांकि केडीए के पूर्व कर्मचारी महेंद्र सोलंकी और वर्तमान कर्मचारी कश्यपकांत दुबे शुक्रवार को अपना बयान दे चुके हैं।

loader
Trending Videos

अधिवक्ता अखिलेश दुबे व उसके साथियों से संबंध रखने और जमीन के मामलों में सांठगांठ करने के आरोप में एसआईटी ने तीन डिप्टी एसपी ऋषिकांत शुक्ला, विकास कुमार पांडेय, संतोष कुमार सिंह, इंस्पेक्टर आशीष कुमार द्विवेदी और केडीए के कर्मचारी कश्यपकांत दुबे व महेंद्र सोलंकी को नोटिस जारी किए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिसकर्मियों से आरोप पत्र मांगा है
अगस्त में जारी पहले नोटिस में कोई भी हाजिर नहीं हुआ। तीन सितंबर को दूसरा नोटिस जारी हुआ। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दो डिप्टी एसपी ने नोटिस लेकर जाने वाले पुलिसकर्मियों से आरोप पत्र मांगा है। कमिश्नरी के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि बयान से बचने के लिए डिप्टी एसपी पुलिस मुख्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों पर लिया जाएगा अग्रिम निर्णय
इंस्पेक्टर आशीष कुमार द्विवेदी के बारे में जानकारी नहीं है। एसआईटी के प्रभारी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि अभी बयान के लिए डिप्टी एसपी के पास समय है। एसआईटी उनका इंतजार कर रही है। आगे का निर्णय वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों पर लिया जाएगा।

कुछ और पुलिसकर्मियों व कर्मचारियों को बुलाया
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एसआईटी के पास आई शिकायतों में पुलिसकर्मियों व सरकारी कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर अखिलेश दुबे के लिए कार्य करने का आरोप हैं। एसआईटी ने उनको भी बयान के लिए बुलाया है। सूत्र बताते हैं कि कुछ तो गिरफ्तारी के डर से बयान देने से परहेज कर रहे हैं। पूर्व में पुलिस कई लोगों को बयान देने के नाम पर पूछताछ कर जेल भेज चुकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed