{"_id":"68ab1552322e81b9ae06f006","slug":"kannauj-mother-also-died-of-shock-after-son-and-daughter-died-due-to-electric-shock-2025-08-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj: करंट से बेटा-बेटी की मौत के बाद मां ने भी सदमे में तोड़ा दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj: करंट से बेटा-बेटी की मौत के बाद मां ने भी सदमे में तोड़ा दम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कन्नौज
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 24 Aug 2025 07:14 PM IST
विज्ञापन
सार
Kannauj News: जलालाबाद के नेकपुर कायस्थ में 20 अगस्त को भाई-बहन की मौत हुई थी। सदमे में मां ने भी दम तोड़ दिया।

नेमा देवी की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इंवर्टर के करंट से 20 अगस्त को बेटा-बेटी की मौत के बाद परिवार पर रविवार को एक और दुखों का पहाड़ टूट गया। घटना के बाद सदमे से मां की तबीयत बिगड़ गई थी। इलाज के दौरान कानपुर में मां ने भी दम तोड़ दिया। परिवार के साथ गांव के लोगों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

Trending Videos
जलालाबाद क्षेत्र के गांव नेकपुर कायस्थ निवासी नेमा देवी (43) आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थीं। पति दिनेश जाटव नेपाल में प्राइवेट नौकरी करते हैं। 20 अगस्त को नेमा देवी की बेटी नेहा (17) घर में लगे इंवर्टर के करंट की चपेट में आ गई थी। भाई सनी (19) ने बचाने का प्रयास किया तो दोनों की करंट से मौत हो गई थी। बेटा-बेटी की मौत के बाद नेमा देवी सदमे में चली गई थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों के अंतिम संस्कार के बाद परिजनों ने नेमा देवी को सदर क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां पर हालत में सुधार न होने पर पति ने कानपुर में भर्ती कराया था। देर शाम के कानपुर में इलाज के दौरान नेमा देवी ने दम तोड़ दिया। भाई-बहन के बाद मां के निधन से काजल के सिर से मां का आंचल भी छूट गया। रात में शव गांव आते ही मातम पसर गया। हर किसी की आंख से आंसू छलक रहे थे।