{"_id":"686b5963f59d3641570e753b","slug":"kanpur-accident-container-going-in-wrong-direction-hits-bike-two-died-2025-07-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur Accident: हाईवे पर उलटी दिशा में भाग रहे कंटेनर ने बाइक सवार अधिवक्ता व उनकी मां को कुचला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur Accident: हाईवे पर उलटी दिशा में भाग रहे कंटेनर ने बाइक सवार अधिवक्ता व उनकी मां को कुचला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 07 Jul 2025 10:54 AM IST
विज्ञापन
सार
Kanpur News: महाराजपुर में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई। राहगीरों ने कंटेनर चालक को जमकर पीटा।

मां-बेटे की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महाराजपुर थानाक्षेत्र में सरसौल ओवरब्रिज पर सोमवार सुबह उलटी दिशा में भाग रहे कंटेनर ने बाइक सवार अधिवक्ता व उनकी मां को कुचल दिया। दर्दनाक हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से पहले कंटेनर चालक ने दो बाइक व एक कार सवार को टक्कर मारी। जिससे दोनों घायल हो गए। राहगीरों ने नशे में धुत चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। कंटेनर में बैठी अन्य सवारियां ने हैंडब्रेक खींचकर कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के परिजनों को जानकारी दी तो कोहराम मच गया।
विज्ञापन

Trending Videos
कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर भेवली मोड़ के सामने सरसौल ओवरब्रिज पर सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे उलटी दिशा से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में कल्याणपुर के पुराना शिवली रोड अशोक नगर निवासी अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह (35) और उनकी मां चित्ररेखा (50) सड़क पर गिर गए। इस दौरान भागने के चक्कर में कंटेनर चालक ने दोनों को कुचल दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

महाराजपुर में सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अधिवक्ता के बड़े भाई पनकी निवासी संदीप सिंह ने बताया कि राघवेंद्र फतेहपुर की बिंदकी तहसील जा रहे थे। मां को फतेहपुर के पारा धनई गांव ननिहाल छोड़ना था। सुबह 8.30 बजे बाइक से घर से दोनों निकले थे। पिता राम कृपाल सिंह भूतपूर्व सैनिक हैं। हादसे के बाद कंटेनर खड़ा कर भाग रहे चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। लगभग एक घंटे तक कानपुर-फतेहपुर हाईवे का यातायात बाधित रहा। महाराजपुर इंस्पेक्टर संजय पांडेय ने बताया कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत हुई है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पोस्टमॉर्टम कराया गया है।

महाराजपुर में सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
नशे में धुत था चालक दो घायलों को पहुंचाया सीएचसी
बाइक सवार मां-बेटे को कुचलने से पहले आरोपी कंटेनर चालक ने बाइक सवार रहनस निवासी आकाश गुप्ता व महाराजपुर निवासी आकाश व कार सवार को टक्कर मारी। हादसे में कुल चार लोग घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस की जांच में सामने आया है, कि फर्रुखाबाद के थाना मोहम्दाबाद के ग्राम नैनसा निवासी ऋषभ सिंह उर्फ जीतू है जो नशे में धुत था।
बाइक सवार मां-बेटे को कुचलने से पहले आरोपी कंटेनर चालक ने बाइक सवार रहनस निवासी आकाश गुप्ता व महाराजपुर निवासी आकाश व कार सवार को टक्कर मारी। हादसे में कुल चार लोग घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस की जांच में सामने आया है, कि फर्रुखाबाद के थाना मोहम्दाबाद के ग्राम नैनसा निवासी ऋषभ सिंह उर्फ जीतू है जो नशे में धुत था।

महाराजपुर में सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
हैंड ब्रेक मारकर कूदी सवारियों की बची जान
कंटेनर में बैठे फतेहपुर के थरियांव निवासी शिवपथ ने पुलिस को बताया कि वह थरियांव से कंटेनर में बैठे थे। चालक नशे में धुत था। कई बार रास्ते में गाड़ी धीरे चलाने के लिए बोला। लेकिन उसने एक नहीं सुनी। साथ ही कंटेनर में बैठे दो युवक और एक वृद्ध ने भी चालक से गाड़ी धीरे चलाने के लिए कहा। लेकिन उसने नशे और जिद्द में सात किमी हाइवे पर कंटेनर भगाया। जिसके बाद उन सवारियों को चालक से जमकर विवाद हुआ। चालक ने गाड़ी धीमी की तो दोनों युवकों ने हिम्मत कर गाड़ी का हैंडब्रेक लगा दिया। इस पर एक के बाद एक चारों सवारियों ने अपनी कूदकर जान बचा।
कंटेनर में बैठे फतेहपुर के थरियांव निवासी शिवपथ ने पुलिस को बताया कि वह थरियांव से कंटेनर में बैठे थे। चालक नशे में धुत था। कई बार रास्ते में गाड़ी धीरे चलाने के लिए बोला। लेकिन उसने एक नहीं सुनी। साथ ही कंटेनर में बैठे दो युवक और एक वृद्ध ने भी चालक से गाड़ी धीरे चलाने के लिए कहा। लेकिन उसने नशे और जिद्द में सात किमी हाइवे पर कंटेनर भगाया। जिसके बाद उन सवारियों को चालक से जमकर विवाद हुआ। चालक ने गाड़ी धीमी की तो दोनों युवकों ने हिम्मत कर गाड़ी का हैंडब्रेक लगा दिया। इस पर एक के बाद एक चारों सवारियों ने अपनी कूदकर जान बचा।