{"_id":"686be38b88f05fe41105b430","slug":"kanpur-victim-travelled-435-km-from-baghpat-to-reach-dm-with-a-complaint-of-house-occupation-2025-07-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"विश्वास की डोर कानपुर तक ले आई: 435 KM का सफर कर मकान कब्जाने की शिकायत लेकर बागपत से DM के पास पहुंचा पीड़ित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विश्वास की डोर कानपुर तक ले आई: 435 KM का सफर कर मकान कब्जाने की शिकायत लेकर बागपत से DM के पास पहुंचा पीड़ित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 07 Jul 2025 08:44 PM IST
विज्ञापन
सार
435 किलोमीटर का सफर कर मकान कब्जाने की शिकायत लेकर पीड़ित डीएम के पास पहुंचा। जिलाधिकारी ने बागपत के अधिकारियों से बात की और शिकायत का शीघ्र समाधान का भरोसा दिया।

बागपत से आया फरियादी जिलाधिकारी से शिकायत करता हुआ
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
साहब, विश्वास की डोर मुझे बागपत से कानपुर तक ले आई। आपके पास बड़ी उम्मीद से आया हूं। जब आप वहां पर थे तब हमारी समस्या सुनकर उसे तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए थे, लेकिन आपका तबादला हो जाने के बाद अधिकारियों ने समस्या का निस्तारण नहीं किया। यह गुहार सोमवार को 435 किलोमीटर का सफर तय कर बागपत से शहर पहुंचे 65 वर्षीय राजकुमार ने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से लगाई।
बागपत जिले की बड़ौत तहसील क्षेत्र निवासी राजकुमार अपनी पारिवारिक समस्या लेकर जनता दर्शन में पहुंचे थे। राजकुमार के अनुसार काफी समय से जमीन को लेकर परिवार से विवाद चल रहा है। बताया कि पुत्रवधु डिंपल और उसके मायके वालों ने मकान पर कब्जा कर लिया है। मुकदमे की पैरवी करने पर जान से मारने की धमकी मिलती है।
विज्ञापन

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
बागपत जिले की बड़ौत तहसील क्षेत्र निवासी राजकुमार अपनी पारिवारिक समस्या लेकर जनता दर्शन में पहुंचे थे। राजकुमार के अनुसार काफी समय से जमीन को लेकर परिवार से विवाद चल रहा है। बताया कि पुत्रवधु डिंपल और उसके मायके वालों ने मकान पर कब्जा कर लिया है। मुकदमे की पैरवी करने पर जान से मारने की धमकी मिलती है।

बागपत से आया फरियादी जिलाधिकारी से शिकायत करता हुआ
- फोटो : अमर उजाला
जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए राजकुमार ने कहा कि करीब छह महीने पहले बागपत में आपने हमारी समस्या सुनी थी और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण कि निर्देश दिए थे, लेकिन आपका तबादला होने जाने के बाद समस्या जस की तस है।

जानकारी देते राजकुमार
- फोटो : अमर उजाला
जिलाधिकारी ने राजकुमार की फरियाद सुनकर बागपत के संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात की और समस्या के शीघ्र समाधान के लिए अनुरोध भी किया। उन्होंने राजकुमार को जल्द ही समस्या के निस्तारण का भरोसा दिया। बाद में राजकुमार को जलपान कराकर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने के लिए सरकारी वाहन की भी व्यवस्था कराई।