{"_id":"5965d6614f1c1b676a8b47e2","slug":"manoj-muntashir-smart-class-at-kanpur-on-july-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"मनोज मुंतशिर संग झूमने और सीखने का मौका न गंवाएं ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मनोज मुंतशिर संग झूमने और सीखने का मौका न गंवाएं
टीम डिजिटल/ अमर उजाला, कानपुर
Updated Wed, 12 Jul 2017 04:23 PM IST
विज्ञापन
डेमो
बाहुबली-2, हाफ गर्लफ्रेंड, रुस्तम, एमएस धोनी, पीके, और न जाने ऐसी कितनी ही सुपरहिट फिल्में हैं जिनके गाने और डायलॉग अमेठी के मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। उन्हीं मनोज मुंतशिर की स्मार्ट क्लास 23 जुलाई को शाम चार बजे से कानपुर सिविल लाइंस स्थित रागवेंद्र स्वरूप ऑडिटोरियम में लगेगी। आपको उनसे सीधे रूबरू होने का मौका भी मिलेगा।
Trending Videos
डेमो
सुपर डुपर हिट हुई बाहुबली-2 के बेहतरीन डायलॉग मनोज मुंतशिर की प्रतिभा की मिसाल है। फिल्म ने लोकप्रियता और कमाई के मामले में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। उन्हीं मनोज से आप उनकी फिल्मों, बॉलीवुड में कॅरियर, गानों पर सीधे सवाल भी कर पाएंगे जिसका वह जवाब देंगे। यही नहीं, आपको मनोज के लिखे गानों पर झूमने का भी मौका मिलेगा। जी हां, मनोज मुंतशिर द्वारा लिखे गए सभी सुपरहिट गानें उनके बैंड द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
डेमो
कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कराएं रजिस्ट्रेशन
अगर आपका इरादा मनोज मुंतशिर बनने का है? अगर आप भी बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं? अगर आपमें भी क्रिएटिव राइटिंग का गुण है तो मनोज मुंतशिर की यह स्मार्ट क्लास आपके लिए ही है। यहां मनोज खुद बताएंगे अपनी सफलता से जुड़ी हर कहानी। मनोज मुंतशिर की स्मार्ट क्लास में शामिल होने के लिए आज ही खुद का कराएं रजिस्ट्रेशन। अपना नाम, पता, व्यवसाय (अगर पढ़ाई कर रहे हैं तो उसकी जानकारी) हमें 09506008835 पर व्हाट्सएप करें।
अगर आपका इरादा मनोज मुंतशिर बनने का है? अगर आप भी बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं? अगर आपमें भी क्रिएटिव राइटिंग का गुण है तो मनोज मुंतशिर की यह स्मार्ट क्लास आपके लिए ही है। यहां मनोज खुद बताएंगे अपनी सफलता से जुड़ी हर कहानी। मनोज मुंतशिर की स्मार्ट क्लास में शामिल होने के लिए आज ही खुद का कराएं रजिस्ट्रेशन। अपना नाम, पता, व्यवसाय (अगर पढ़ाई कर रहे हैं तो उसकी जानकारी) हमें 09506008835 पर व्हाट्सएप करें।
डेमो
ये है प्रोग्राम का शेड्यूल
1. कलम का बाहुबली : इसमें मनोज क्रिएटिव राइटिंग से जुड़े अहम बिंदुओं पर अपना संबोधन देंगे। वह बताएंगे कि कैसे स्क्रिप्ट राइटिंग, सांग राइटिंग और डायलॉग राइटिंग में आप कॅरियर बना सकते हैं। इस बीच आप उनसे इन मुद्दों पर सवाल-जवाब भी कर पाएंगे।
2. मुंतशिर रिकमंड्स : हिंदी सीनेमा के पांच खूबसूरत गानों पर संवाद होगा। इसमें बॉलीवुड फिल्मों के गीत व कविताओं पर वृहद स्तर पर चर्चा होगी। इस सेशन में भी आपको सवाल-जवाब का मौका दिया जाएगा।
3. मुंतशिर अनप्लग्ड : इस सेशन में मनोज द्वारा लिखे गए सभी सुपरहिट गानों का लाइव परफॉरमेंस होगा। बैंड मुंतशिर की टीम इसे परफॉर्म करेगी।
1. कलम का बाहुबली : इसमें मनोज क्रिएटिव राइटिंग से जुड़े अहम बिंदुओं पर अपना संबोधन देंगे। वह बताएंगे कि कैसे स्क्रिप्ट राइटिंग, सांग राइटिंग और डायलॉग राइटिंग में आप कॅरियर बना सकते हैं। इस बीच आप उनसे इन मुद्दों पर सवाल-जवाब भी कर पाएंगे।
2. मुंतशिर रिकमंड्स : हिंदी सीनेमा के पांच खूबसूरत गानों पर संवाद होगा। इसमें बॉलीवुड फिल्मों के गीत व कविताओं पर वृहद स्तर पर चर्चा होगी। इस सेशन में भी आपको सवाल-जवाब का मौका दिया जाएगा।
3. मुंतशिर अनप्लग्ड : इस सेशन में मनोज द्वारा लिखे गए सभी सुपरहिट गानों का लाइव परफॉरमेंस होगा। बैंड मुंतशिर की टीम इसे परफॉर्म करेगी।
