{"_id":"68b589864eebc7338d018ec2","slug":"up-brother-i-am-going-to-jump-into-the-canal-from-the-bridge-saying-this-the-girl-jumped-2025-09-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: भैया, मैं पुल से नहर में कूदने जा रही हूं... कहकर युवती ने लगाई छलांग, तलाश में जुटे गोताखोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: भैया, मैं पुल से नहर में कूदने जा रही हूं... कहकर युवती ने लगाई छलांग, तलाश में जुटे गोताखोर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदोई
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 01 Sep 2025 05:26 PM IST
विज्ञापन
सार
Hardoi News: लखनऊ-पलिया राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सैदपुर पुल पर साइकिल खड़ी मिली। पिता ने ज्यादा मोबाइल चलाने पर डांटा था

युवती इकरा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पिता की डांट से नाराज होकर युवती ने लखनऊ-पलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सैदपुर पुल से नहर में छलांग लगा दी। सोमवार दोपहर नहर में छलांग लगाने से पहले युवती ने पिता को फोन कर खुदकुशी करने की बात भी कही। पुलिस और परिजन गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश करा रहे हैं। हालांकि कोई सुराग नहीं मिला है।

Trending Videos
शहर काेतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नुमाइशपुरवा निवासी इकरा (20) स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुकी है। इसके बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ ही उसने फीजियोथेरैपी करना भी सीख लिया था। ऑन कॉल वह फीजियोथेरेपी करने भी जाती थी। पित कफील के मुताबिक सोमवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे किसी के मोबाइल से इकरा ने उन्हें कॉल की।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि वह सैदपुर पुल पर खड़ी है और नहर में कूदकर खुदकुशी कर रही है। इसकी जानकारी पर परिजन वहां पहुंचे तो उसकी साइकिल खड़ी मिली। पिता कफील का कहा है कि उन्होंने इकरा को मोबाइल फोन ज्यादा चलाने से मना किया था। इसको लेकर वह नाराज हो गई थी।
वह सोमवार को साइकिल से घर से जरूरी काम से जाने की बात कहकर निकली थी और बाद में फोन पर नहर में कूदने से पहले खुदकुशी के लिए आने की बात कही। बेहटा गोकुल के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में है। ग्रामीणों, परिजनों और गोताखोरों की मदद से इकरा की तलाश कराई जा रही है।