सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hardoi News ›   Car market is hopeful during Navratri, GST slabs and offers will add wings to it

Hardoi News: नवरात्र पर कार बाजार की उम्मीद, जीएसटी स्लैब और ऑफर लगाएंगे पंख

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Sun, 14 Sep 2025 10:59 PM IST
विज्ञापन
Car market is hopeful during Navratri, GST slabs and offers will add wings to it
फोटो 26: एक शोरूम पर खड़ी कारें। संवाद
विज्ञापन
हरदोई। जीएसटी स्लैब ने कार के शौकीनों को बचत भी दी है। पितृपक्ष के बाद नवरात्र में कार बाजार को अच्छे कारोबार की उम्मीद है।
loader
Trending Videos

जीएसटी के बदले स्लैब और ऑफर से बाजार को पंख लगेंगे। जीएसटी स्लैब में बदलाव से 50,000 से 1,30,000 रुपये तक कार सस्ती हुई हैं। पितृपक्ष में लोगों की तरफ से खरीदारी न किए जाने और नवरात्र में मनपसंद फीचर्स और रंग की कार के लिए शोरूम पर बुकिंग भी होने लगी हैं।
जीएसटी स्लैब में बदलाव से कार के शौकीनों को सबसे अधिक लाभ मिलने की संभावना है। जिले में कई कंपनियों के कार शोरूम हैं, जिन पर लोगों की पसंद की कार उपलब्ध कराने के लिए अभी से फीचर और रंग की बुकिंग के आधार पर कार को मंगवाए जाने का क्रम शुरू किया गया है। ताकि नवरात्र पर ग्राहक को समय से कार की डिलीवरी दी जा सके। विभिन्न कार्स कंपनियों के शोरूम संचालकों ने बताया कि पितृपक्ष में बिक्री ठप सी हो जाती है लेकिन नवरात्र पर लोग बिना मुहूर्त पूछे ही कार्स की खरीदारी और डिलीवरी लेते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस साल सरकार की तरफ से जीएसटी स्लैब में बदलाव भी नवरात्र से ही हो रहा है जिससे कार बाजार को पंख लगने की उम्मीद है। बाजार में कार के विभिन्न मॉडल उपलब्ध हैं। मॉडल और उनकी कीमत के अनुसार ही जीएसटी स्लैब से कीमतों में कमी आई है। वैसे एक अनुमान से नवरात्र पर कार खरीदारी पर 50,000 से 1,30,000 रुपये की कीमत में ग्राहक को बचत होगी और कंपनियों के ऑफर अलग से मिलेंगे जिससे कार बाजार में बूम की आस है।
--
बालाजी हुंडई के निदेशक कपिल अग्रवाल ने बताया कि जीएसटी स्लैब में बदलाव स्वागत योग्य है। जीएसटी स्लैब में बदलाव से सीधे ग्राहक को लाभ मिलेगा। हुंडई की कार के विभिन्न मॉडलों पर उनके मॉडल और कीमत के अनुसार कीमतों में कमी आएगी। जो नवरात्र से ही प्रभावी हो रही है जिससे लोगों ने अभी से नई कीमतों पर कार की डिलीवरी के लिए बुकिंग शुरू करा दी है। बताया कि उनके यहां कार पर करीब 50,000 से 1,30,000 रुपये की कीमतों में बचत होगी। कंपनी के ऑफर अलग से मिलेंगे।
--
कॉन्सेप्ट कार्स लि. के निदेशक यशवर्धन अग्रवाल ने बताया कि मारुति सुजुकी की कारों पर जीएसटी स्लैब में बदलाव से कीमतों में कमी आएगी। जीएसटी स्लैब में बदलाव सरकार का सराहनीय कदम है जिससे आम उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। शोरूम पर सभी मॉडलाें की कार उपलब्ध हैं, नवरात्र में डिलीवरी के लिए बुकिंग भी शुरू करा दी गई है। ग्राहक अभी से बुकिंग कराकर अपनी पसंद के फीचर्स और रंग की कार की डिलीवरी प्राप्त कर सकेंगे। बुकिंग के आधार पर कार की कंपनी से मांग कर ली जाती है।
---------
केडी मोटर्स के निदेशक कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि जीएसटी स्लैब में बदलाव से वाहनों की कीमतों में भी कमी आएगी। टाटा कंपनी के वाहनों में जीएसटी स्लैब के बदलाव से कीमतों में कमी आने से नवरात्र पर अच्छा बाजार होने की उम्मीद है। टाटा के वाहनों की बुकिंग भी शोरूम पर शुरू करा दी गई है। पितृपक्ष में लोग खरीदारी से बचते हैं लेकिन नवरात्र पर वाहनों की अच्छी मांग रहने से बाजार में कारोबार की बेहतर उम्मीद है। मॉडलों और उनकी कीमतों के अनुसार कीमत में कमी आई है।

फोटो 26: एक शोरूम पर खड़ी कारें। संवाद

फोटो 26: एक शोरूम पर खड़ी कारें। संवाद

फोटो 26: एक शोरूम पर खड़ी कारें। संवाद

फोटो 26: एक शोरूम पर खड़ी कारें। संवाद

फोटो 26: एक शोरूम पर खड़ी कारें। संवाद

फोटो 26: एक शोरूम पर खड़ी कारें। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed