{"_id":"6946ebedb0ed589b760160fa","slug":"an-out-of-control-bolero-ran-over-an-innocent-child-playing-near-the-door-killing-him-kushinagar-news-c-205-1-ksh1006-151104-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: अनियंतित्रत बोलेरो ने दरवाजे पर खेल रहे मासूम को रौंदा, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: अनियंतित्रत बोलेरो ने दरवाजे पर खेल रहे मासूम को रौंदा, मौत
विज्ञापन
रोते -बिलखते परिजन।
विज्ञापन
कसया। रामकोला थाना क्षेत्र के टेकुआटार पकड़ी टोला में सोहसा मार्ग पर शनिवार को एक अनियंत्रित बोलेरो ने दरवाजे पर खेल रहे एक मासूम समेत छह रौंद दिया। सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सीएचसी रामकोला भेजवाया।
जहां प्राथमिक डॉक्टरों ने तीन साल के मासूम को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। टेकुआटार गांव के पकड़ी टोला में सोहसा मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक अनियंत्रित बोलेरो घर के दरवाजे पर खेल रहे तीन वर्षीय कान्हा को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। इस दौरान पांच अन्य भी बोलेरो के चपेट में आकर घायल हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि बोलेरो गाड़ी किसी महिला को कुरहवां स्थित एक निजी महाविद्यालय में परीक्षा दिलवाने गई थी। परीक्षा दिलवाकर लौटते समय पकड़ी टोला के पास बोलेरो अनियंत्रित हो गई। सड़क के किनारे दरवाजे पर खेल रहे मासूम कान्हा (3), कुमारी गुंजन उर्फ संस्कृति (20), निप्पू (28) निवासी पकड़ी टोला टेकुआटार और करौंदी बाजार बरियारपुर देवरिया से परीक्षा देने आए बोलेरो सवार मधु गुप्ता (26), अंकित गुप्ता (30), चालक समीर खान (28) घायल हुए हैं।
घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन वर्षीय कान्हा को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद अन्य पांच घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मासूम की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश भी देखा गया।
इस संबंध में रामकोला प्रभारी एसओ संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
जहां प्राथमिक डॉक्टरों ने तीन साल के मासूम को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। टेकुआटार गांव के पकड़ी टोला में सोहसा मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक अनियंत्रित बोलेरो घर के दरवाजे पर खेल रहे तीन वर्षीय कान्हा को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। इस दौरान पांच अन्य भी बोलेरो के चपेट में आकर घायल हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि बोलेरो गाड़ी किसी महिला को कुरहवां स्थित एक निजी महाविद्यालय में परीक्षा दिलवाने गई थी। परीक्षा दिलवाकर लौटते समय पकड़ी टोला के पास बोलेरो अनियंत्रित हो गई। सड़क के किनारे दरवाजे पर खेल रहे मासूम कान्हा (3), कुमारी गुंजन उर्फ संस्कृति (20), निप्पू (28) निवासी पकड़ी टोला टेकुआटार और करौंदी बाजार बरियारपुर देवरिया से परीक्षा देने आए बोलेरो सवार मधु गुप्ता (26), अंकित गुप्ता (30), चालक समीर खान (28) घायल हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन वर्षीय कान्हा को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद अन्य पांच घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मासूम की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश भी देखा गया।
इस संबंध में रामकोला प्रभारी एसओ संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
