{"_id":"62e02dcf265f364bb11cca5c","slug":"attack-1-kushinagar-news-gkp445042980","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar: कीर्तन सुनने गए बुजुर्ग के गले पर चाकू से हमला, गांव में मचा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar: कीर्तन सुनने गए बुजुर्ग के गले पर चाकू से हमला, गांव में मचा हड़कंप
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर।
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Wed, 27 Jul 2022 09:36 AM IST
विज्ञापन
सार
दुबौली गांव में स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर में मंगलवार दोपहर कीर्तन का आयोजन हुआ था। इस गांव के बाबूराम (60) कीर्तन सुनने गए थे। मंदिर के बाहर बेंच पर बैठकर कीर्तन सुन रहे थे, तभी गांव का एक युवक मुर्गा काटने वाला चाकू लेकर पहुंच गया और बाबूराम के गले पर ताबड़तोड़ हमला कर भाग गया।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के दुबौली गांव में कीर्तन सुनने गए एक बुजुर्ग के गले पर युवक चाकू से हमला करके भाग गया। खून से लथपत बुजुर्ग को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
विज्ञापन

Trending Videos
दुबौली गांव में स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर में मंगलवार दोपहर कीर्तन का आयोजन हुआ था। इस गांव के बाबूराम (60) कीर्तन सुनने गए थे। मंदिर के बाहर बेंच पर बैठकर कीर्तन सुन रहे थे, तभी गांव का एक युवक मुर्गा काटने वाला चाकू लेकर पहुंच गया और बाबूराम के गले पर ताबड़तोड़ हमला कर भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाबूराम घायल होकर जमीन पर गिर गए। गांव के लोगों ने घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। एसओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली।
एसओ दिनेश तिवारी का कहना है कि घायल व आरोपी के बीच कोई विवाद नहीं है। आरोपी ने किस बात को लेकर बुजुर्ग के गले पर चाकू से हमला किया है, इसका पता नहीं चल पाया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।