{"_id":"68f92fdf387757a4d7065c9d","slug":"cow-is-the-foundation-stone-of-both-culture-and-agriculture-vinay-prakash-kushinagar-news-c-205-1-ksh1003-147602-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"गाय संस्कृति और कृषि दोनों की आधारशिला : विनय प्रकाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गाय संस्कृति और कृषि दोनों की आधारशिला : विनय प्रकाश
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Thu, 23 Oct 2025 12:56 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कप्तानगंज। कस्बा स्थित कान्हा गोशाला में गोवर्धन पूजा के मौके पर बुधवार को विधि-विधान से गायों की पूजा की गई। इस दौरान उन्हें गुड़ व चना खिलाया गया।
मुख्य अतिथि रामकोला के विधायक विनय प्रकाश गौड़ ने गायों को वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजन किया और आरती उतारी। उन्होंने चना और गुड़ खिलाकर गो सेवा का संदेश भी दिया। विधायक ने कहा कि गाय संस्कृति और कृषि दोनों की आधारशिला है। गोपालन केवल धार्मिक आस्था ही नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और पर्यावरण संरक्षण का भी महत्वपूर्ण हिस्सा है लेकिन सरकार ने जगह-जगह गोशाला खोलकर गो वंश का संरक्षण भी कर रही है। खुले गोशालाओं में गो वंश के रहने, खाने-पीने का बेहतर प्रबंध किया जा रहा है।
इस मौके पर नायब तहसीलदार एकता त्रिपाठी, चेयरमैन प्रतिनिधि विजय खेतान, सोनू खेतान, ईओ योगेश प्रताप मिश्र, आनंद मिश्रा, विनोद गुप्ता, रमेश मोदनवाल, सविता भारती, छोटे लाल अग्रहरि, रविंद्र गौड़ मौजूद रहे।

Trending Videos
मुख्य अतिथि रामकोला के विधायक विनय प्रकाश गौड़ ने गायों को वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजन किया और आरती उतारी। उन्होंने चना और गुड़ खिलाकर गो सेवा का संदेश भी दिया। विधायक ने कहा कि गाय संस्कृति और कृषि दोनों की आधारशिला है। गोपालन केवल धार्मिक आस्था ही नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और पर्यावरण संरक्षण का भी महत्वपूर्ण हिस्सा है लेकिन सरकार ने जगह-जगह गोशाला खोलकर गो वंश का संरक्षण भी कर रही है। खुले गोशालाओं में गो वंश के रहने, खाने-पीने का बेहतर प्रबंध किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर नायब तहसीलदार एकता त्रिपाठी, चेयरमैन प्रतिनिधि विजय खेतान, सोनू खेतान, ईओ योगेश प्रताप मिश्र, आनंद मिश्रा, विनोद गुप्ता, रमेश मोदनवाल, सविता भारती, छोटे लाल अग्रहरि, रविंद्र गौड़ मौजूद रहे।