{"_id":"68c5b951af2c2dcbbf053531","slug":"lok-adalat-14-lakh-cases-settled-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-145280-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"लोक अदालत : 14 लाख मामले निस्तारित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लोक अदालत : 14 लाख मामले निस्तारित
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:04 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
- दीवानी न्यायालय रविंद्रनगर और कसया में लोक अदालत का आयोजन
पडरौना। दीवानी न्यायालय रविंद्रनगर और कसया में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। इसमें कुल 14 लाख मामले निस्तारित हुए।
राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जिला जज सुशील कुमार शशि, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय गुलाब सिंह-द्वितीय, अपर जिला जज अनिरुद्ध कुमार तिवारी एवं एएसपी निवेश कटियार ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान फौजदारी के 9593 वादों का निस्तारण कर जुर्माने के रूप में 314340 रुपये वसूल कर राजकीय कोष में जमा कराई गई। मोटर दुर्घटना से संबंधित 138 क्लेम वादों का निस्तारण कर मृतकों एवं घायलों के आश्रितों को 9 करोड़ 11 लाख 31000 रुपये मुआवजा दिलवाया गया। पारिवारिक न्यायालयों की ओर से 83 वादों का निस्तारण कर आठ जोड़ों को एक साथ विदा किया गया। बैंक ऋण से संबंधित वादों का प्री-लिटिगेशन स्तर पर बैंक से संबंधित कुल 983 बैंक ऋण वादों का निस्तारण कर 67245400 रुपये की टोकन मनी के रूप में ऋण धारियों से वसूली कर 1022 राजस्व वादों का निस्तारण किया गया।
इस दौरान विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट इफराक अहमद, अपर जिला जज आनंद प्रकाश-तृतीय, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष अंगद प्रसाद-द्वितीय, अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश एसटीसी परमेश्वर प्रसाद, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मोहम्मद आजाद, अपर जिला जज शैलेंद्र मणि त्रिपाठी, अपर जिला न्यायाधीश एसटीसी द्वितीय सत्यपाल सिंह प्रेमी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट दिनेश कुमार-द्वितीय आदि मौजूद रहे।

Trending Videos
पडरौना। दीवानी न्यायालय रविंद्रनगर और कसया में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। इसमें कुल 14 लाख मामले निस्तारित हुए।
राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जिला जज सुशील कुमार शशि, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय गुलाब सिंह-द्वितीय, अपर जिला जज अनिरुद्ध कुमार तिवारी एवं एएसपी निवेश कटियार ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान फौजदारी के 9593 वादों का निस्तारण कर जुर्माने के रूप में 314340 रुपये वसूल कर राजकीय कोष में जमा कराई गई। मोटर दुर्घटना से संबंधित 138 क्लेम वादों का निस्तारण कर मृतकों एवं घायलों के आश्रितों को 9 करोड़ 11 लाख 31000 रुपये मुआवजा दिलवाया गया। पारिवारिक न्यायालयों की ओर से 83 वादों का निस्तारण कर आठ जोड़ों को एक साथ विदा किया गया। बैंक ऋण से संबंधित वादों का प्री-लिटिगेशन स्तर पर बैंक से संबंधित कुल 983 बैंक ऋण वादों का निस्तारण कर 67245400 रुपये की टोकन मनी के रूप में ऋण धारियों से वसूली कर 1022 राजस्व वादों का निस्तारण किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी एक्ट इफराक अहमद, अपर जिला जज आनंद प्रकाश-तृतीय, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष अंगद प्रसाद-द्वितीय, अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश एसटीसी परमेश्वर प्रसाद, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मोहम्मद आजाद, अपर जिला जज शैलेंद्र मणि त्रिपाठी, अपर जिला न्यायाधीश एसटीसी द्वितीय सत्यपाल सिंह प्रेमी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट दिनेश कुमार-द्वितीय आदि मौजूद रहे।