सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kushinagar News ›   Satish gang's activity in cow theft increases, smuggler's arrest becomes a challenge

Kushinagar News: गोवंश चोरी में बढ़ी सतीश गैंग की सक्रियता, तस्कर की गिरफ्तारी बनी चुनौती

संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर Updated Tue, 18 Nov 2025 01:27 AM IST
विज्ञापन
Satish gang's activity in cow theft increases, smuggler's arrest becomes a challenge
विज्ञापन
कुशीनगर। गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र के रहने वाले कुख्यात पशु तस्कर सतीश यादव को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उसका पशु तस्करी के धंधे में काफी लंबा नेटवर्क है। पिपराइच थाना क्षेत्र के महुआचाफी गांव में छात्र की हत्या के बाद एसटीएफ की जांच में कुशीनगर के 25 पुलिसकर्मियों की पशु तस्करों से संलिप्तता मिलने पर विभागीय कार्रवाई हुई थी। एसपी को भी हटाया गया था।
Trending Videos

उसी समय हाटा कोतवाली के सुकरौली में स्कार्पियो में चोरी से गोवंश को लादने का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने खुद केस दर्ज कराया था। इस मामले में दिल्ली नंबर की स्कार्पियो को पुलिस ने बिहार से बरामद कर लिया है। कुशीनगर के रहने वाले चार पशु तस्करों को पुलिस ने जेल भिजवा दिया, जबकि गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के रहने वाले पशु तस्कर सतीश यादव को पुलिस अभी भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सुकरौली कस्बे में हाईवे के किनारे एक व्यक्ति के दरवाजे से बेरहमी से स्कॉर्पियो में गोवंश लादे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सितंबर महीने में वायरल हुआ था। पुलिस पहले इसे नजरअंदाज कर रही थी, लेकिन गोरखपुर में हुई घटना के बाद आनन-फानन में सिपाही की तहरीर पर अज्ञात पर केस दर्ज किया गया। अब एसपी केशव कुमार के सख्ती के बाद विवेचक ने चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया।
इसमें पांचवां पशु तस्कर गोरखपुर जिले का रहने वाला है। पशु तस्कर की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है, लेकिन सफलता नहीं मिली है। जेल भेजे गए चारों पशु तस्कर कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सेमरा हरदो मुमताज, पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बसहिया बनवीरपुर गांव निवासी नियाज, तरायासुजान थाना क्षेत्र के राकेश कुशवाहा, विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही नगर का राधाकृष्ण हैं। पुलिस ने सक्रियता बढ़ाई तो दिल्ली नंबर की एक स्कॉर्पियो बिहार से बरामद हुई।
सूत्रों के अनुसार इसमें गोरखपुर के सतीश यादव का भी नाम मुख्य है, जो अभी दो दिन पूर्व गोरखपुर में हुए मुठभेड़ के बाद चर्चा में आया था। उसने पशु तस्करों को पशु दिलाने के नाम पर बुलाया था। वहीं दूसरी ओर तुर्कपट्टी के सरिसवा में कुछ दिन पूर्व रात को गोवंश चुरा कर ले जाते समय तस्करों को ग्रामीणों ने देखा तो पकड़ने के लिए दौड़े। वह अपनी बाइक छोड़ भाग गए। बताया गया कि इस मामले में जब पुलिस ने बाइक को ट्रेस किया तो पडरौना कोतवाली के तस्करी में कुख्यात गांव बसहिया बनवीरपुर की निकली।


10 साल पहले ही मालिक ने बेच दी थी स्कार्पियो
पुलिस की जांच में पता चला कि जिस स्कार्पियो का पशु चुराने में इस्तेमाल हुआ है, उसे करीब दस साल पूर्व ही इसका मालिक कबाड़ी को बेच दिया था। स्कार्पियो को राधाकृष्ण लेकर इससे सतीश के साथ मिलकर पशु तस्करी के धंधे में इस्तेमाल करता था। जिस मालिक की स्कार्पियो है, उससे पुलिस ने जब संपर्क किया तो वह यह सुनकर आवाक रह गया। उसको पता था कि उसकी गाड़ी कबाड़ी ने कटवा दिया है।

सीओ कसया कुंदन सिंह ने कहा कि फरार आरोपी सतीश को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में शामिल चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed