{"_id":"6946f3984bee5c2add039017","slug":"the-shaheed-major-amiya-tripathi-cricket-tournament-begins-with-the-lighting-of-the-amar-jawan-jyoti-eternal-flame-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-151130-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: अमर जवान ज्योति जलाकर शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: अमर जवान ज्योति जलाकर शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
विज्ञापन
क्रिकेट खेलते ललित उपाध्याय।
विज्ञापन
फाजिलनगर। पावानगर महावीर इंटर काॅलेज खेल परिसर में शनिवार को 20वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता रंगारंग कार्यक्रमों के बीच शुरू हुआ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ अर्जुन पुरस्कार विजेता ओलंपियन ललित उपाध्याय और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर और बल्लेबाज नुजहत परवीन ने अमर जवान ज्योति पूर्व सांसद राजेश ऊर्फ गुड्डू पांडेय के उपस्थिति में प्रज्वलित कर किया।
इसके पूर्व शहीद चौक कसया से 51 धावक मशाल के साथ दौड़ लगाते तुर्कपट्टी होते हुए शहीद मेजर के पैतृक गांव भेलेया होते पहुंचे, जहां सभी धावक धाविकाओं ने शहीद के मूर्ति पीआर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहां से 400 और धावक धाविकाओं के साथ यह मशाल दौड़ सेंदुरिया, सहदौली पटहेरवा होते हुए फाजिलनगर कस्बे के स्टेट बैंक चौराहे पर पहुंचा। मुख्य अतिथि ललित उपाध्याय ने मशाल धावकों की अगुवानी करते हुए उन्हें आयोजन स्थल पर ले आए। खेल मैदान पर अतिथियों ने अमर जवान ज्योति प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि एक शहीद के बलिदान का वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता। यह आयोजन इस कस्बे का सबसे बड़ा त्यौहार है।
उन्होंने युवाओं से कहा कि माता पिता के प्रति समर्पण रखते हुए अपने लक्ष्य के साथ आगे बढ़े, हो सकता है कि कठिनाइयां सामने आए लेकिन आपकी मेहनत उन बाधाओं को दूर कर सकती है। विशिष्ट अतिथि नुजहत परवीन, आयोजन समिति के संरक्षक पूर्व आरटीओ अजय त्रिपाठी, पूर्व सांसद राजेश ऊर्फ गुड्डू पांडेय आदि उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, श्रद्धांजलि गीत, गणेश वंदना, मराठी गीत, राधा कृष्ण नृत्य, पंजाबी नृत्य, राजस्थानी नृत्य, बेटी है तो कल है, मां काली की झांकी, आर्मी नृत्य जैसे प्रस्तुत किया। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन मनंजय तिवारी और मजीबुल्लाह राही ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान शासकीय अधिवक्ता अभय त्रिपाठी, सीओ जोश, जेसी जोश, मनोज चौबे, लल्लन मिश्रा, अजय उपाध्याय, शिवम त्रिपाठी, शुभम त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
प्रतियोगिता का शुभारंभ अर्जुन पुरस्कार विजेता ओलंपियन ललित उपाध्याय और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर और बल्लेबाज नुजहत परवीन ने अमर जवान ज्योति पूर्व सांसद राजेश ऊर्फ गुड्डू पांडेय के उपस्थिति में प्रज्वलित कर किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके पूर्व शहीद चौक कसया से 51 धावक मशाल के साथ दौड़ लगाते तुर्कपट्टी होते हुए शहीद मेजर के पैतृक गांव भेलेया होते पहुंचे, जहां सभी धावक धाविकाओं ने शहीद के मूर्ति पीआर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहां से 400 और धावक धाविकाओं के साथ यह मशाल दौड़ सेंदुरिया, सहदौली पटहेरवा होते हुए फाजिलनगर कस्बे के स्टेट बैंक चौराहे पर पहुंचा। मुख्य अतिथि ललित उपाध्याय ने मशाल धावकों की अगुवानी करते हुए उन्हें आयोजन स्थल पर ले आए। खेल मैदान पर अतिथियों ने अमर जवान ज्योति प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि एक शहीद के बलिदान का वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता। यह आयोजन इस कस्बे का सबसे बड़ा त्यौहार है।
उन्होंने युवाओं से कहा कि माता पिता के प्रति समर्पण रखते हुए अपने लक्ष्य के साथ आगे बढ़े, हो सकता है कि कठिनाइयां सामने आए लेकिन आपकी मेहनत उन बाधाओं को दूर कर सकती है। विशिष्ट अतिथि नुजहत परवीन, आयोजन समिति के संरक्षक पूर्व आरटीओ अजय त्रिपाठी, पूर्व सांसद राजेश ऊर्फ गुड्डू पांडेय आदि उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, श्रद्धांजलि गीत, गणेश वंदना, मराठी गीत, राधा कृष्ण नृत्य, पंजाबी नृत्य, राजस्थानी नृत्य, बेटी है तो कल है, मां काली की झांकी, आर्मी नृत्य जैसे प्रस्तुत किया। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन मनंजय तिवारी और मजीबुल्लाह राही ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान शासकीय अधिवक्ता अभय त्रिपाठी, सीओ जोश, जेसी जोश, मनोज चौबे, लल्लन मिश्रा, अजय उपाध्याय, शिवम त्रिपाठी, शुभम त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
