सड़क दुर्घटना में महिला समेत दो घायल
पकड़ियार बाजार। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कप्तानगंज-नौरंगिया मार्ग पर पकड़ियार गांव के सामने एक महिला बाइक की चपेट में गई। महिला और बाइक सवार दोनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें सीएचसी कप्तानगंज ले गए। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पकड़ियार गांव की हेवंती देवी शुक्रवार की देर शाम घर के पास सड़क के किनारे खड़ी थी। इसी दौरान बाइक से आ रहे क्षेत्र के चकचिंतामणि निवासी भीम यादव की बाइक की चपेट में आ गई। महिला और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे दोनों घायलों के परिजन उन्हें कप्तानगंज सीएचसी ले गए। लोगों ने बताया कि बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था। संवाद