{"_id":"693dbd3d1317f70f880cc2a2","slug":"1573-students-were-eliminated-from-the-race-for-admission-in-navodaya-vidyalaya-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1002-163502-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: नवोदय विद्यालय में प्रवेश की दौड़ से पहले ही बाहर हो गए 1573 बच्चे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: नवोदय विद्यालय में प्रवेश की दौड़ से पहले ही बाहर हो गए 1573 बच्चे
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sun, 14 Dec 2025 12:53 AM IST
विज्ञापन
पलिया के बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज में नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा देते छात्र-छात्राएं। संवाद
- फोटो : udhampur news
विज्ञापन
मितौली। नवोदय विद्यालय में 80 सीटों पर चयन की दौड़ से पहले ही 1573 विद्यार्थी बाहर हो गए। शनिवार को हुई प्रवेश परीक्षा में ये शामिल नहीं हुए। जिले में कुल 4106 विद्यार्थियों ने केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा दी। इसके जिले में 15 स्कूलों को केंद्र बनाया गया था।
बच्चों को सुबह निर्धारित समय 11:30 बजे से करीब आधा घंटा पहले ही स्कूलों में प्रवेश दिया गया। जामा तलाशी के दौरान ही बच्चे अंदर पहुंचे। स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों की निगरानी करते रहे। फिलहाल, कहीं से भी किसी नकलची के पकड़े जाने की कोई सूचना नहीं थी।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य आरके सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 5679 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा के सफल एवं निष्पक्ष आयोजन के लिए डीआईओएस विनोद मिश्र को नोडल अधिकारी बनाया गया था। सभी जगह कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे तथा पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई थी। परीक्षा के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ नवोदय विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य आरके सिंह ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इन केंद्रों में हुए शामिल बच्चे
धर्मसभा इंटर कॉलेज लखीमपुर में 646 के सापेक्ष 544, जेपी इंटर कॉलेज मोहम्मदी में 427 के सापेक्ष 295, कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला में 443 के सापेक्ष 313, जवाहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केवलपुरवा नकहा में 254 के सापेक्ष 196, पब्लिक इंटर कॉलेज गोला में 428 के सापेक्ष 320, पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज लखीमपुर में 297 के सापेक्ष 257, बीबीएलसी इंटर कॉलेज खमरिया में 319 के सापेक्ष 189, राजकीय इंटर कॉलेज धौरहरा में 142 के सापेक्ष 90, द्वारिका प्रसाद गायत्री देवी इंटर कॉलेज निघासन में 615 के सापेक्ष 369, बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज पलिया में 276 के सापेक्ष 241, जिला पंचायत इंटर कॉलेज बिजुआ में 338 के सापेक्ष 252, अब्दुल कलाम इंटर कॉलेज लखीमपुर में 336 के सापेक्ष 252, केन गोवर्स इंटर कॉलेज जंगबहादुरगंज में 475 के सापेक्ष 284, राजा लोने सिंह इंटर कॉलेज मितौली में 388 के सापेक्ष 311 तथा जिला पंचायत इंटर कॉलेज जटपुरवा में 295 के सापेक्ष 193 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
35 बच्चों ने पलिया में छोड़ी नवोदय प्रवेश परीक्षा
13lkh_12
पलियाकलां। जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा का आयोजन शनिवार को शहर के बलदेव वैदिक इंटर काॅलेज में किया गया। यहां पंजीकृत 35 बच्चों ने परीक्षा से किनारा किया और वह अनुपस्थित रहे। काॅलेज के प्रधानाचार्य डीएल भार्गव ने बताया कि मनीष कुमार के नेतृत्व में काॅलेज में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें काॅलेज गेट पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा संपन्न कराई गई। कुल 276 बच्चे पंजीकृत थे। इसमें 241 ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। संवाद
Trending Videos
बच्चों को सुबह निर्धारित समय 11:30 बजे से करीब आधा घंटा पहले ही स्कूलों में प्रवेश दिया गया। जामा तलाशी के दौरान ही बच्चे अंदर पहुंचे। स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों की निगरानी करते रहे। फिलहाल, कहीं से भी किसी नकलची के पकड़े जाने की कोई सूचना नहीं थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य आरके सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 5679 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा के सफल एवं निष्पक्ष आयोजन के लिए डीआईओएस विनोद मिश्र को नोडल अधिकारी बनाया गया था। सभी जगह कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे तथा पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई थी। परीक्षा के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ नवोदय विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य आरके सिंह ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इन केंद्रों में हुए शामिल बच्चे
धर्मसभा इंटर कॉलेज लखीमपुर में 646 के सापेक्ष 544, जेपी इंटर कॉलेज मोहम्मदी में 427 के सापेक्ष 295, कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला में 443 के सापेक्ष 313, जवाहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केवलपुरवा नकहा में 254 के सापेक्ष 196, पब्लिक इंटर कॉलेज गोला में 428 के सापेक्ष 320, पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज लखीमपुर में 297 के सापेक्ष 257, बीबीएलसी इंटर कॉलेज खमरिया में 319 के सापेक्ष 189, राजकीय इंटर कॉलेज धौरहरा में 142 के सापेक्ष 90, द्वारिका प्रसाद गायत्री देवी इंटर कॉलेज निघासन में 615 के सापेक्ष 369, बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज पलिया में 276 के सापेक्ष 241, जिला पंचायत इंटर कॉलेज बिजुआ में 338 के सापेक्ष 252, अब्दुल कलाम इंटर कॉलेज लखीमपुर में 336 के सापेक्ष 252, केन गोवर्स इंटर कॉलेज जंगबहादुरगंज में 475 के सापेक्ष 284, राजा लोने सिंह इंटर कॉलेज मितौली में 388 के सापेक्ष 311 तथा जिला पंचायत इंटर कॉलेज जटपुरवा में 295 के सापेक्ष 193 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।
35 बच्चों ने पलिया में छोड़ी नवोदय प्रवेश परीक्षा
13lkh_12
पलियाकलां। जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा का आयोजन शनिवार को शहर के बलदेव वैदिक इंटर काॅलेज में किया गया। यहां पंजीकृत 35 बच्चों ने परीक्षा से किनारा किया और वह अनुपस्थित रहे। काॅलेज के प्रधानाचार्य डीएल भार्गव ने बताया कि मनीष कुमार के नेतृत्व में काॅलेज में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें काॅलेज गेट पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा संपन्न कराई गई। कुल 276 बच्चे पंजीकृत थे। इसमें 241 ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। संवाद

पलिया के बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज में नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा देते छात्र-छात्राएं। संवाद- फोटो : udhampur news
