{"_id":"121-93207","slug":"Lakhimpur-93207-121","type":"story","status":"publish","title_hn":"एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार
Lakhimpur
Updated Wed, 07 May 2014 05:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन

Trending Videos
निघासन। हादसे में काल के गाल समाई गांव लुधौरी की सुनीता और उसकी सहेली पम्मी को एक ही चिता पर लिटाकर अंतिम संस्कार करा दिया गया।
गांव लुधौरी निवासी भरोसे लाल की 14 वर्षीय पुत्री सुनीता और इसी गांव के मेवालाल की नौ वर्षीय पुत्री पम्मी चखरा स्थित झंडा बाबा पर ट्रैक्टर ट्रॉली से भंडारे को गई थी। लौटते समय ट्रॉली के डाले पर खड़ी सुनीता का दुपट्टा करौंदे के पेड़ में फंस जाने से सुनीता ट्रॉली के नीचे गिर गई थी जिसे बचाने के प्रयास में पम्मी भी गिर गई। दोनों की ट्रॉली के नीचे आ जाने से मौत हो गई थी। दोनों परिवार के लोगों ने सोमवार को सोमवार रात सुलह समझौते के बाद दोनों का शव एक ही चिता पर लिटाकर अंतिम संस्कार कर दिया।