{"_id":"693dbca14cea5492a10d4100","slug":"contractors-payment-and-eos-salary-withheld-due-to-poor-road-construction-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1036-163471-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: सड़क के घटिया निर्माण पर ठेकेदार का भुगतान व ईओ का वेतन रोका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: सड़क के घटिया निर्माण पर ठेकेदार का भुगतान व ईओ का वेतन रोका
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sun, 14 Dec 2025 12:51 AM IST
विज्ञापन
सड़क निर्माण की गुणवत्ता जांच के लिए सैंपल लेते हुए। स्रोत : सूचना विभाग
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। शहर के बड़े डाकखाने से विलोबी हॉल होते हुए पिंक शौचालय तक 226 मीटर हाॅटमिक्स सड़क के निर्माण में ठेकेदार ने खेल कर दिया।
घटिया निर्माण कराने पर डीएम ने नगर पालिका के अवर अभियंता को फटकार लगाकर ठेकेदार का भुगतान रोक दिया। ईओ संजय सिंह का वेतन भी बाधित किया गया है। सड़क का निर्माण 37.18 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल शनिवार को सड़क की जांच करने पहुंची थीं। निर्माण की गुणवत्ता बेहद ही खराब मिलीं। कई जगह से गिट्टी उखड़ती नजर आई। डीएम ने चूना मंगवाकर जहां-तहां बजरी उखड़ रही थी, वहां गोले बनवाकर चिह्नांकन कराया।
डीएम के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण का सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। साथ ही डीएम ने सातवें और 14वें दिन दोबारा सैंपल जांच कराने के सख्त निर्देश दिए।
डीएम ने बाइट्स एंड बियॉन्ड के सामने नाली पर हुए अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। कहा कि नाली पूरी तरह साफ-सुथरी रहे और पानी का प्रवाह कहीं भी बाधित न हो। खासतौर पर आंबेडकर तिराहे के मोड़ पर बार-बार होने वाले जलभराव को लेकर डीएम ने कड़ा रुख अपनाया।
Trending Videos
घटिया निर्माण कराने पर डीएम ने नगर पालिका के अवर अभियंता को फटकार लगाकर ठेकेदार का भुगतान रोक दिया। ईओ संजय सिंह का वेतन भी बाधित किया गया है। सड़क का निर्माण 37.18 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल शनिवार को सड़क की जांच करने पहुंची थीं। निर्माण की गुणवत्ता बेहद ही खराब मिलीं। कई जगह से गिट्टी उखड़ती नजर आई। डीएम ने चूना मंगवाकर जहां-तहां बजरी उखड़ रही थी, वहां गोले बनवाकर चिह्नांकन कराया।
डीएम के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण का सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। साथ ही डीएम ने सातवें और 14वें दिन दोबारा सैंपल जांच कराने के सख्त निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम ने बाइट्स एंड बियॉन्ड के सामने नाली पर हुए अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। कहा कि नाली पूरी तरह साफ-सुथरी रहे और पानी का प्रवाह कहीं भी बाधित न हो। खासतौर पर आंबेडकर तिराहे के मोड़ पर बार-बार होने वाले जलभराव को लेकर डीएम ने कड़ा रुख अपनाया।
