{"_id":"57acadf34f1c1b6b15ee43a2","slug":"fishing-pond-in-the-countryside-of-the-bodies-found-in-mysterious-circumstances","type":"story","status":"publish","title_hn":"मछली मारने गए ग्रामीण का संदिग्ध हालात में मिला तालाब में शव","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
मछली मारने गए ग्रामीण का संदिग्ध हालात में मिला तालाब में शव
अमर उजाला ब्यूरो/मझगईं ।
Updated Thu, 11 Aug 2016 11:34 PM IST
विज्ञापन

death
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
कान के पास जख्म, घरवालों ने जताई हत्या की आशंका
तहरीर पर दो के खिलाफ हत्या का मुकदमा
मछली मारने गए भगवंतनगर गुलरा निवासी एक ग्रामीण का शव दूसरे दिन गांव से कुछ दूर एक तालाब में संदिग्ध हालात में मिला। मृतक के कान के पास जख्म है। घरवालों ने उसकी हत्या की आशंका जताते हुए एक फार्मर और उसके नौकर के खिलाफ तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चौकी क्षेत्र के गांव भगवंतनगर गुलरा निवासी 50 वर्षीय शारदा चौहान बुधवार दोपहर करीब दो बजे घर से मछली मारने के लिए निकला थे और देर रात तक घर वापस न आए। इस पर उनके पुत्र संतकुमार करीब आधा दर्जन साथियों के साथ रात तलाश में निकले लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। बृहस्पतिवार की सुबह फिर लोगों ने तलाश शुरू की। गांव के उत्तर हरि सिंह के झाले के पास स्थित एक तालाब में शव उतराता मिला। मृतक के कान के पास जख्म था। शव मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। जिससे वहां भीड़ लग गई। मृतक के पुत्र संतकुमार और मृतक की पत्नी सुखरानी ने पति की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए चौखड़ा निवासी एक फार्मर और उसके नौकर के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने फार्मर बबलू सिंह और उसके नौकर सेवाराम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। ग्रामीण की मौत कैसे हुई अभी इस पर पर्दा पड़ा हुआ है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही पता चल सकेगा कि मौत कैसे हुई।
आरोपी पर रात में तलाश में गए लोगों पर फायर का आरोप
हत्या की आशंका को बल मिलने के पीछे एक बड़ा कारण बताया जा रहा है। आरोप है कि जब बुधवार रात में लापता ग्रामीण को तलाशने के लिए कई ग्रामीण जा रहे थे तब आरोपी फार्मर ने फायर किए, जबकि आरोपी पक्ष का कहना है कि देररात होने के कारण बदमाश समझा गया था। ग्रामीण की मौत से उनका कोई लेना देना नहीं है।
मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। आशंका के आधार पर दी गई तहरीर के मुताबिक फार्मर और उसके नौकर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
-बृजराज यादव, एसओ, पलियाकलां

Trending Videos
तहरीर पर दो के खिलाफ हत्या का मुकदमा
मछली मारने गए भगवंतनगर गुलरा निवासी एक ग्रामीण का शव दूसरे दिन गांव से कुछ दूर एक तालाब में संदिग्ध हालात में मिला। मृतक के कान के पास जख्म है। घरवालों ने उसकी हत्या की आशंका जताते हुए एक फार्मर और उसके नौकर के खिलाफ तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चौकी क्षेत्र के गांव भगवंतनगर गुलरा निवासी 50 वर्षीय शारदा चौहान बुधवार दोपहर करीब दो बजे घर से मछली मारने के लिए निकला थे और देर रात तक घर वापस न आए। इस पर उनके पुत्र संतकुमार करीब आधा दर्जन साथियों के साथ रात तलाश में निकले लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। बृहस्पतिवार की सुबह फिर लोगों ने तलाश शुरू की। गांव के उत्तर हरि सिंह के झाले के पास स्थित एक तालाब में शव उतराता मिला। मृतक के कान के पास जख्म था। शव मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। जिससे वहां भीड़ लग गई। मृतक के पुत्र संतकुमार और मृतक की पत्नी सुखरानी ने पति की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए चौखड़ा निवासी एक फार्मर और उसके नौकर के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने फार्मर बबलू सिंह और उसके नौकर सेवाराम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। ग्रामीण की मौत कैसे हुई अभी इस पर पर्दा पड़ा हुआ है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही पता चल सकेगा कि मौत कैसे हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी पर रात में तलाश में गए लोगों पर फायर का आरोप
हत्या की आशंका को बल मिलने के पीछे एक बड़ा कारण बताया जा रहा है। आरोप है कि जब बुधवार रात में लापता ग्रामीण को तलाशने के लिए कई ग्रामीण जा रहे थे तब आरोपी फार्मर ने फायर किए, जबकि आरोपी पक्ष का कहना है कि देररात होने के कारण बदमाश समझा गया था। ग्रामीण की मौत से उनका कोई लेना देना नहीं है।
मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। आशंका के आधार पर दी गई तहरीर के मुताबिक फार्मर और उसके नौकर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
-बृजराज यादव, एसओ, पलियाकलां