{"_id":"57cf02524f1c1bb030319041","slug":"utrata-youth-bodies-found-in-pond","type":"story","status":"publish","title_hn":"युवक का तालाब में उतराता मिला शव","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
युवक का तालाब में उतराता मिला शव
अमर उजाला ब्यूरो/खीरी टाउन।
Updated Tue, 06 Sep 2016 11:27 PM IST
विज्ञापन

शव
विज्ञापन
ससुर ने की शिनाख्त, हफ्ते भर से गायब था
मृतक के घर वालों ने जताई हत्या की आशंका
खीरी थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर दास के एक तालाब में शव उतराता देखे जाने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो उसकी शिनाख्त गांव निवासी बांकेलाल ने अपने दामाद थाना फरधान के गांव देवरिया निवासी 35 वर्षीय श्याम बिहारी के रूप में की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मंगलवार की सुबह ग्राम निजामपुरदास के एक तालाब में कुछ लोगों ने शव को उतराता हुआ देखा। शव होने की सूचना पर तमाम लोगों की भीड़ तालाब पर पहुंच गई। सूचना पर खीरी चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश रजक मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त थाना फरधान के गांव देवरिया निवासी श्याम बिहारी के रूप में हुई है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि श्याम बिहारी की ससुराल इसी गांव में रहने वाले बांके लाल के घर थी। मृतक की पत्नी का निधन हो चुका है। वह अपने बच्चों से मिलने निजामपुर आया करता था। शव की शिनाख्त उसके ससुराल वालों ने की है। घटना की सूचना मृतक के परिवार वालों को दी गई है। मृतक के घर वालों के मुताबिक श्यामबिहारी एक हफ्ते से लापता था। घर वालों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Trending Videos
मृतक के घर वालों ने जताई हत्या की आशंका
खीरी थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर दास के एक तालाब में शव उतराता देखे जाने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो उसकी शिनाख्त गांव निवासी बांकेलाल ने अपने दामाद थाना फरधान के गांव देवरिया निवासी 35 वर्षीय श्याम बिहारी के रूप में की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मंगलवार की सुबह ग्राम निजामपुरदास के एक तालाब में कुछ लोगों ने शव को उतराता हुआ देखा। शव होने की सूचना पर तमाम लोगों की भीड़ तालाब पर पहुंच गई। सूचना पर खीरी चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश रजक मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त थाना फरधान के गांव देवरिया निवासी श्याम बिहारी के रूप में हुई है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि श्याम बिहारी की ससुराल इसी गांव में रहने वाले बांके लाल के घर थी। मृतक की पत्नी का निधन हो चुका है। वह अपने बच्चों से मिलने निजामपुर आया करता था। शव की शिनाख्त उसके ससुराल वालों ने की है। घटना की सूचना मृतक के परिवार वालों को दी गई है। मृतक के घर वालों के मुताबिक श्यामबिहारी एक हफ्ते से लापता था। घर वालों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
विज्ञापन
विज्ञापन