{"_id":"666beb4b47845b6c8b0aa5d3","slug":"dead-body-of-14-year-old-girl-found-hanging-from-noose-2024-06-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: संदिग्ध अवस्था में घर में फंदे से लटकी मिली किशोरी, चाचा पर हत्या का आरोप; थाने के सामने सड़क की जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: संदिग्ध अवस्था में घर में फंदे से लटकी मिली किशोरी, चाचा पर हत्या का आरोप; थाने के सामने सड़क की जाम
अमर उजाला नेटवर्क, लखीमपुर खीरी
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 14 Jun 2024 12:33 PM IST
विज्ञापन
सार
लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ कस्बा निवासी 14 वर्षीय किशोरी संदिग्ध अवस्था में घर में फंदे से लटकी मिली थी। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई।

थाने के सामने गुस्साए परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ कस्बा निवासी 14 वर्षीय किशोरी संदिग्ध अवस्था में घर में फंदे से लटकी मिली थी। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई। नाराज परिजनों ने किशोरी को मारपीट कर फंदे से लटकाने का आरोप लगाते हुए फूलबेहड़ थाने के सामने सड़क जाम की।
विज्ञापन

Trending Videos
फूलबेहड़ कस्बे के गुड्डू रस्तोगी की अपने छोटे भाई राजेश रस्तोगी से 12 जून को मारपीट हो गई थी। इसकी शिकायत लेकर गुड्डू ग्राम प्रधान के पास गया था। रात 10 बजे गुड्डू की बेटी गौरी (14) घर पर अकेली थी। आरोप है कि भाई राजेश ने अपने बेटे और सहयोगियों के साथ घर में घुसकर गौरी को मारा-पीटा और फंदे से लटका दिया। घायल अवस्था में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। हालत गंभीर देख उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। गुरुवार की रात उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से फूलबेहड़ थाने के सामने बांस बल्ली लगाकर मार्ग जाम कर दिया। चाचा पर किशोरी की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सड़क जाम होने से आवागमन प्रभावित हुआ। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।