{"_id":"686c0d314949656b780296b7","slug":"the-tiger-entered-the-farmers-house-and-took-away-the-calf-lakhimpur-news-c-120-1-sbly1008-149988-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: किसान के घर में घुसकर बछिया खींच ले गया बाघ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: किसान के घर में घुसकर बछिया खींच ले गया बाघ
विज्ञापन

बांकेगंज। गोला रेंज क्षेत्र के हजरतपुर गांव में किसान गुरुप्रीत सिंह के घर में घुसा बाघ खूंटे से बंधी बछिया को खींच कर गन्ने के खेत में ले गया और निवाला बना लिया। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
बरौंछा नाला क्षेत्र के मैलानी रेंज जंगल से निकल कर गोला रेंज जंगल से सटे हजरतपुर गांव निवासी किसान गुरुप्रीत सिंह के घर में रविवार रात एक बजे बाघ घुस गया। खूंटे से बंधी बछिया पर हमला कर मार डाला और खींचकर गन्ने के खेत में ले गया और खा गया। बछिया के चिल्लाने की आवाज पर जागे परिजनों के शोर-गुल मचाने पर हाथों में लाठी-डंडे और टार्च लेकर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
काफी देर तक तेज आवाज में चिल्लाते रहे, लेकिन वह गन्ने के खेत में ही छिपा रहा। रातभर रुक-रुककर गुर्राने की आवाजें ग्रामीणों को सुनाई देती रहीं। दहशत में आए किसानों ने घरों के सामने आग जलाकर रात काटी। सोमवार सुबह पहुंची वन कर्मियों की टीम पगचिह्न देखकर बाघ मौजूदगी की पुष्टि की है। खेतों में पानी भरा होने के कारण बछिया का शव बरामद नहीं हो सका।
आबादी के पास बाघ होने से ग्रामीण दहशत में हैं। प्रधान हरजिंदर सिंह व लोगों का कहना है कि पिछले तीन महीने के अधिक समय से बरौंछा नाला क्षेत्र में डेरा जमाए बाघ मैलानी और गोला वन रेंज क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों में मंडरा रहा है। इस बीच वह तीन दर्जन से अधिक पालतू मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है।
खेतों पर न जा पाने से फसलों की रखवाली के साथ धान रोपाई का काम प्रभावित हो रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं वन विभाग बाघ को पकड़ने की मात्र रस्म अदायगी कर रहा है। रेंजर गोला संजीव तिवारी ने बताया निगरानी कराई जा रही है। ग्रामीणों को सतर्कता बरतनी चाहिए।
विज्ञापन

Trending Videos
बरौंछा नाला क्षेत्र के मैलानी रेंज जंगल से निकल कर गोला रेंज जंगल से सटे हजरतपुर गांव निवासी किसान गुरुप्रीत सिंह के घर में रविवार रात एक बजे बाघ घुस गया। खूंटे से बंधी बछिया पर हमला कर मार डाला और खींचकर गन्ने के खेत में ले गया और खा गया। बछिया के चिल्लाने की आवाज पर जागे परिजनों के शोर-गुल मचाने पर हाथों में लाठी-डंडे और टार्च लेकर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
काफी देर तक तेज आवाज में चिल्लाते रहे, लेकिन वह गन्ने के खेत में ही छिपा रहा। रातभर रुक-रुककर गुर्राने की आवाजें ग्रामीणों को सुनाई देती रहीं। दहशत में आए किसानों ने घरों के सामने आग जलाकर रात काटी। सोमवार सुबह पहुंची वन कर्मियों की टीम पगचिह्न देखकर बाघ मौजूदगी की पुष्टि की है। खेतों में पानी भरा होने के कारण बछिया का शव बरामद नहीं हो सका।
आबादी के पास बाघ होने से ग्रामीण दहशत में हैं। प्रधान हरजिंदर सिंह व लोगों का कहना है कि पिछले तीन महीने के अधिक समय से बरौंछा नाला क्षेत्र में डेरा जमाए बाघ मैलानी और गोला वन रेंज क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों में मंडरा रहा है। इस बीच वह तीन दर्जन से अधिक पालतू मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है।
खेतों पर न जा पाने से फसलों की रखवाली के साथ धान रोपाई का काम प्रभावित हो रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं वन विभाग बाघ को पकड़ने की मात्र रस्म अदायगी कर रहा है। रेंजर गोला संजीव तिवारी ने बताया निगरानी कराई जा रही है। ग्रामीणों को सतर्कता बरतनी चाहिए।