{"_id":"67016b5a1ac8fe2e1a059548","slug":"leopard-attacked-a-teenager-going-home-on-bicycle-with-his-father-in-lakhimpur-kheri-2024-10-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"आंखों के सामने 'कलेजे' को ले गया तेंदुआ: बेटा दे रहा था साइकिल को धक्का, झटके से आई मौत; चिल्लाता रहा बेबस बाप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आंखों के सामने 'कलेजे' को ले गया तेंदुआ: बेटा दे रहा था साइकिल को धक्का, झटके से आई मौत; चिल्लाता रहा बेबस बाप
संवाद न्यूज एजेंसी, महेवागंज (लखीमपुर खीरी)
Published by: श्याम जी.
Updated Sat, 05 Oct 2024 10:07 PM IST
विज्ञापन
सार
लखीमपुर खीरी जिले के वन रेंज शारदा नगर में एक किशोर पर तेंदुए ने हमला कर दिया। कांबिंग के दौरान खेत में बच्चे का अधखाया शव मिला है।

परिजन और ग्रामीण
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वन रेंज शारदा नगर के गंगाबेहड़ गांव के पास पिता के साथ साइकिल से घर जा रहे किशोर को जंगली जानवर खींच ले गया। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना के काफी देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कांबिंग के दौरान खेत में बच्चे का अधखाया शव मिला।
विज्ञापन

Trending Videos
कोतवाली सदर के गांव गंगाबेहड़ निवासी मुनव्वर शनिवार की देर शाम अपने 12 वर्षीय पुत्र साजेब उर्फ छोटू के साथ खम्भार खेड़ा चीनी मिल से बोरी में राख भरकर साइकिल से घर जा रहा था। परिजन के मुताबिक मुनव्वर साइकिल चला रहे थे। बेटा साजेब पीछे से साइकिल में धक्का लगा रहा था। बताया जा रहा कि गांव से चंद दूरी पर गन्ने से तेंदुआ निकला और किशोर को दबोचकर गन्ने के खेत में उठा ले गया। मुनव्वर के शोर मचाने पर तमाम ग्रामीण इकट्ठा हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना वन विभाग व पुलिस को दी गई। करीब दो घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। गुस्साए ग्रामीणों ने गन्ने के खेतो में ट्रैक्टर व बाइकों की रोशनी कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी। करीब एक घंटे बाद गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर गन्ने के खेत से बच्चे का अधखाया शव बरामद हुआ। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि जब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाएगा, तब तक शव नहीं ले जाने देंगे। वन विभाग की टीम मान मनौव्वल में लगी है।