सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lakhimpur Kheri News ›   road started to fall apart within a year villagers have alleged corruption in lakhimpur kheri

Lakhimpur Kheri: एक साल में ही उखड़ने लगी 20 गांवों को जोड़ने वाली सड़क, ग्रामीणों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी Published by: मुकेश कुमार Updated Sun, 14 Dec 2025 02:58 PM IST
सार

लखीमपुर खीरी जिले में धौरहरा ढखेरवा मुख्य हाईवे को जोड़ने वाली लंबइया पुल से होलागढ़ गांव तक सड़क बीते वर्ष बनाई गई थी। आरोप है कि इस सड़क के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार हुआ। इसका नतीजा है कि यह सड़क जगह-जगह उखड़ने लगी है।

विज्ञापन
road started to fall apart within a year villagers have alleged corruption in lakhimpur kheri
एक ही साल में उखड़ने लगी सड़क - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लखीमपुर खीरी के धौरहरा क्षेत्र में एक साल पहले लाखों रुपये की लागत से बनाई गई सड़क जगह-जगह उखड़ने लगी है। यह सड़क 20 गांवों को जोड़ती है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री सहित डीएम को शिकायत भेजी है। 

Trending Videos


धौरहरा ढखेरवा मुख्य हाईवे को जोड़ने के लिए लंबइया पुल से होलागढ़ तक सड़क बनाई गई थी। यह सड़क होलागढ़, राजापुर, देवीदीन पुरवा, अंगनेपुरवा, गोसाइनपुरवा, बेहननपुरवा, नैनापुर, अकठी सहित करीब 20 गांवों को जोड़ती है। इस सड़क का निर्माण मंडी समिति ने लाखों की लागत से कराया। ग्रामीणों का आरोप  है कि सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया। आलम यह है कि सड़क अभी पूरी बन भी नहीं पाई थी कि उखड़ने लगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जब शिकायत की तो पेमद लगाकर पैचिंग कर खानापूर्ति कर सड़क का भुगतान करा लिया गया। जिला पंचायत सदस्य अनिल वर्मा, नरेंद्र वर्मा, राकेश मिश्रा, रामजस, छंगालाल यादव, रामसनेही मौर्या, रामनारायण, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम नरायन भार्गव सहित ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल से जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की है।

ग्रामीण बोले- सड़क निर्माण में हुआ भ्रष्टाचार
होलागढ़ निवासी नरेंद्र वर्मा ने बताया कि लंबइया पुल से होलागढ़ तक बनी सड़क से करीब 20 गांवों के हजारों लोग प्रतिदिन निकलते हैं। बीते वर्ष सड़क बनाई गई, पर निर्माण में इतना भ्रष्टाचार हुआ कि सड़क एक साल में ही पूरी तरह टूट गई। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री सहित डीएम से की है। बुद्धेश पांडे ने कहा कि सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी कर जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। सड़क एक साल में ही पूरी तरह उखड़ जुकी है, इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई हो। 

प्रेम नरायण भार्गव ने कहा कि भ्रष्टाचार की सड़क देखनी है तो लंबइया पुल से होलागढ़ वाली सड़क देख लीजिए, खुद अंदाजा हो जाएगा, कितना भ्रष्टाचार हुआ है, सड़क एक साल में ही पूरी उखाड़ गई। इसकी जांच हो दोषियों पर कार्रवाई भी हो तभी सुधार होगा। बी-पैक्स नैनापुर कफारा के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कहा कि सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है। इस सरकार में भी अधिकारी इतना भ्रष्टाचार कर सकते हैं। इन पर कार्रवाई भी नहीं हो रही यह समझ से परे है। 

धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने कहा कि लंबइया होलागढ़ सड़क जो करीब 20 गांवों को जोड़ती है, एक साल में ही खराब हो गई। इसकी जांच कराकर संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कराएंगे, दोषियों पर कार्रवाई भी होगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed