Lakhimpur Kheri: एक साल में ही उखड़ने लगी 20 गांवों को जोड़ने वाली सड़क, ग्रामीणों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
लखीमपुर खीरी जिले में धौरहरा ढखेरवा मुख्य हाईवे को जोड़ने वाली लंबइया पुल से होलागढ़ गांव तक सड़क बीते वर्ष बनाई गई थी। आरोप है कि इस सड़क के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार हुआ। इसका नतीजा है कि यह सड़क जगह-जगह उखड़ने लगी है।
विस्तार
लखीमपुर खीरी के धौरहरा क्षेत्र में एक साल पहले लाखों रुपये की लागत से बनाई गई सड़क जगह-जगह उखड़ने लगी है। यह सड़क 20 गांवों को जोड़ती है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री सहित डीएम को शिकायत भेजी है।
धौरहरा ढखेरवा मुख्य हाईवे को जोड़ने के लिए लंबइया पुल से होलागढ़ तक सड़क बनाई गई थी। यह सड़क होलागढ़, राजापुर, देवीदीन पुरवा, अंगनेपुरवा, गोसाइनपुरवा, बेहननपुरवा, नैनापुर, अकठी सहित करीब 20 गांवों को जोड़ती है। इस सड़क का निर्माण मंडी समिति ने लाखों की लागत से कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया। आलम यह है कि सड़क अभी पूरी बन भी नहीं पाई थी कि उखड़ने लगी।
जब शिकायत की तो पेमद लगाकर पैचिंग कर खानापूर्ति कर सड़क का भुगतान करा लिया गया। जिला पंचायत सदस्य अनिल वर्मा, नरेंद्र वर्मा, राकेश मिश्रा, रामजस, छंगालाल यादव, रामसनेही मौर्या, रामनारायण, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम नरायन भार्गव सहित ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल से जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की है।
ग्रामीण बोले- सड़क निर्माण में हुआ भ्रष्टाचार
होलागढ़ निवासी नरेंद्र वर्मा ने बताया कि लंबइया पुल से होलागढ़ तक बनी सड़क से करीब 20 गांवों के हजारों लोग प्रतिदिन निकलते हैं। बीते वर्ष सड़क बनाई गई, पर निर्माण में इतना भ्रष्टाचार हुआ कि सड़क एक साल में ही पूरी तरह टूट गई। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री सहित डीएम से की है। बुद्धेश पांडे ने कहा कि सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी कर जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। सड़क एक साल में ही पूरी तरह उखड़ जुकी है, इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई हो।
प्रेम नरायण भार्गव ने कहा कि भ्रष्टाचार की सड़क देखनी है तो लंबइया पुल से होलागढ़ वाली सड़क देख लीजिए, खुद अंदाजा हो जाएगा, कितना भ्रष्टाचार हुआ है, सड़क एक साल में ही पूरी उखाड़ गई। इसकी जांच हो दोषियों पर कार्रवाई भी हो तभी सुधार होगा। बी-पैक्स नैनापुर कफारा के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कहा कि सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है। इस सरकार में भी अधिकारी इतना भ्रष्टाचार कर सकते हैं। इन पर कार्रवाई भी नहीं हो रही यह समझ से परे है।
धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने कहा कि लंबइया होलागढ़ सड़क जो करीब 20 गांवों को जोड़ती है, एक साल में ही खराब हो गई। इसकी जांच कराकर संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कराएंगे, दोषियों पर कार्रवाई भी होगी।
