सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lakhimpur Kheri News ›   So far 373 villages have been affected by the floods in Kheri, 49 villages have been cut off

खीरी में बाढ़ से अब तक 373 गांव प्रभावित, 49 गांवों का संपर्क कटा

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Mon, 25 Oct 2021 12:05 AM IST
विज्ञापन
So far 373 villages have been affected by the floods in Kheri, 49 villages have been cut off
बृहस्पतिवार को नकहा ब्लॉक में लापता हुए लोगों को तलाश कर लाती एनडीआरएफ की टीम।
loader
बाढ़ से ढाई लाख लोग और 39 हजार हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि प्रभावित
विज्ञापन
Trending Videos

लखीमपुर खीरी। खीरी में शारदा और घाघरा नदियों में आए उफान के बाद अब नदियों का जलस्तर भले ही गिर रहा हो, लेकिन हालात अब भी सुधरे नहीं हैं। बाढ़ से अब तक 373 गांव प्रभावित हुए हैं, जबकि 49 गांवों के संपर्क मार्ग कट चुके हैं। वहीं, दो लाख 48 हजार 72 लोग और 39 हजार 292 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि प्रभावित हुई है। उधर, फूलबेहड़ इलाके में कसरौरा के पास कटे शारदा तटबंध से 40 गांव बाढ़ से घिरे हैं।
शारदा नदी में आई भीषण बाढ़ की वजह से नदी किनारे स्थित गांवों का बुरा हाल है। प्रशासन के मुताबिक 363 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, लेकिन अभी जो हालात हैं उसे देखते हुए इनकी संख्या काफी बढ़ी बताई जा रही है। जिला प्रशासन ने बाढ़ कंट्रोल रूम बनाकर हेल्पलाइन नंबर 9454416588, 05872-278100, 259985 जारी किए गए हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक, शारदा बैराज में नदी खतरे के निशान 135.80 मिलीमीटर पर बह रही है, जबकि घाघरा बैराज पर नदी खतरे के निशान से एक मिलीमीटर कम 135.30 मिलीमीटर पर बह रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

जिला प्रशासन के मुताबिक, 38 बाढ़ चौकियों की स्थापना कर 1480 नाव और 20 मोटरबोट के जरिये एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 11 टीमें रेस्क्यू में लगी हुई हैं। वहीं, 777 हेक्टेयर भूमि कटान से प्रभावित हुई है। 7078 लाख रुपयों की फसल क्षति का अनुमान है। वहीं 93 पक्के मकान धराशायी हुए हैं। दो लाख से ज्यादा लंच पैकेट अब तक प्रशासन की ओर से बांटे जा चुके हैं।

एनडीआरएफ ने नकहा में ऑपरेशन रोका
लखीमपुर खीरी। बृहस्पतिवार को नकहा क्षेत्र के नौवापुर गांव में डूबी नाव से हुए हादसे में रविवार को एनडीआरएफ की टीम ने दो और शव बरामद किए हैं। यहां बता दें कि नौवापुर में नाव पलटने से 20 लोग बह गए थे, जिनमें 17 लोगों को उसी दिन बचा लिया गया था, जबकि एक महिला का शव मिला था। इसके अलावा एक महिला और बच्ची लापता थी, जिनके शव रविवार को बरामद कर लिए गए। इसी के साथ एनडीआरएफ में नकहा क्षेत्र में ऑपरेशन रोक दिया है।
बृहस्पतिवार को नौवापुर में नाव पलटने से हुए हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीम ने खनियापुर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था, जिसमें 17 लोगों को बचा लिया गया था, जबकि एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं, एक महिला और एक बच्ची लापता थी।
एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर सभाजीत यादव ने बताया कि उसके बाद से एनडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थी। रविवार को एनडीआरएफ की टीम ने दोपहर डेढ़ बजे रेहरिया खुर्द गांव के पास चौका नदी से एक महिला का शव बरामद कर लिया। महिला की शिनाख्त पुष्पा देवी (45) पत्नी ओमप्रकाश, निवासी नौवापुर चौकी सदर तहसील के रूप में हुई है, जबकि शाम चार बजे के करीब नौवापुर गांव के पास से चार साल की एक बच्ची का शव भी बरामद किया गया है, जिसकी पहचान नंदिनी कुमारी पुत्री रिंकू, निवासी नौवापुर गांव, तहसील सदर के तौर पर हुई है।
एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों शव नकहा चौकी इंचार्ज नरेंद्र प्रताप सिंह को सौंप दिए गए हैं। इसी के साथ नकहा इलाके में शाम पांच बजे के करीब सर्च ऑपरेशन समाप्त कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed