{"_id":"61759a6c5aae4537710cd27e","slug":"so-far-373-villages-have-been-affected-by-the-floods-in-kheri-49-villages-have-been-cut-off-lakhimpur-news-bly4639346109","type":"story","status":"publish","title_hn":"खीरी में बाढ़ से अब तक 373 गांव प्रभावित, 49 गांवों का संपर्क कटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खीरी में बाढ़ से अब तक 373 गांव प्रभावित, 49 गांवों का संपर्क कटा
विज्ञापन

बृहस्पतिवार को नकहा ब्लॉक में लापता हुए लोगों को तलाश कर लाती एनडीआरएफ की टीम।

बाढ़ से ढाई लाख लोग और 39 हजार हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि प्रभावित
लखीमपुर खीरी। खीरी में शारदा और घाघरा नदियों में आए उफान के बाद अब नदियों का जलस्तर भले ही गिर रहा हो, लेकिन हालात अब भी सुधरे नहीं हैं। बाढ़ से अब तक 373 गांव प्रभावित हुए हैं, जबकि 49 गांवों के संपर्क मार्ग कट चुके हैं। वहीं, दो लाख 48 हजार 72 लोग और 39 हजार 292 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि प्रभावित हुई है। उधर, फूलबेहड़ इलाके में कसरौरा के पास कटे शारदा तटबंध से 40 गांव बाढ़ से घिरे हैं।
शारदा नदी में आई भीषण बाढ़ की वजह से नदी किनारे स्थित गांवों का बुरा हाल है। प्रशासन के मुताबिक 363 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, लेकिन अभी जो हालात हैं उसे देखते हुए इनकी संख्या काफी बढ़ी बताई जा रही है। जिला प्रशासन ने बाढ़ कंट्रोल रूम बनाकर हेल्पलाइन नंबर 9454416588, 05872-278100, 259985 जारी किए गए हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक, शारदा बैराज में नदी खतरे के निशान 135.80 मिलीमीटर पर बह रही है, जबकि घाघरा बैराज पर नदी खतरे के निशान से एक मिलीमीटर कम 135.30 मिलीमीटर पर बह रही है।
जिला प्रशासन के मुताबिक, 38 बाढ़ चौकियों की स्थापना कर 1480 नाव और 20 मोटरबोट के जरिये एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 11 टीमें रेस्क्यू में लगी हुई हैं। वहीं, 777 हेक्टेयर भूमि कटान से प्रभावित हुई है। 7078 लाख रुपयों की फसल क्षति का अनुमान है। वहीं 93 पक्के मकान धराशायी हुए हैं। दो लाख से ज्यादा लंच पैकेट अब तक प्रशासन की ओर से बांटे जा चुके हैं।
एनडीआरएफ ने नकहा में ऑपरेशन रोका
लखीमपुर खीरी। बृहस्पतिवार को नकहा क्षेत्र के नौवापुर गांव में डूबी नाव से हुए हादसे में रविवार को एनडीआरएफ की टीम ने दो और शव बरामद किए हैं। यहां बता दें कि नौवापुर में नाव पलटने से 20 लोग बह गए थे, जिनमें 17 लोगों को उसी दिन बचा लिया गया था, जबकि एक महिला का शव मिला था। इसके अलावा एक महिला और बच्ची लापता थी, जिनके शव रविवार को बरामद कर लिए गए। इसी के साथ एनडीआरएफ में नकहा क्षेत्र में ऑपरेशन रोक दिया है।
बृहस्पतिवार को नौवापुर में नाव पलटने से हुए हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीम ने खनियापुर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था, जिसमें 17 लोगों को बचा लिया गया था, जबकि एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं, एक महिला और एक बच्ची लापता थी।
एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर सभाजीत यादव ने बताया कि उसके बाद से एनडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थी। रविवार को एनडीआरएफ की टीम ने दोपहर डेढ़ बजे रेहरिया खुर्द गांव के पास चौका नदी से एक महिला का शव बरामद कर लिया। महिला की शिनाख्त पुष्पा देवी (45) पत्नी ओमप्रकाश, निवासी नौवापुर चौकी सदर तहसील के रूप में हुई है, जबकि शाम चार बजे के करीब नौवापुर गांव के पास से चार साल की एक बच्ची का शव भी बरामद किया गया है, जिसकी पहचान नंदिनी कुमारी पुत्री रिंकू, निवासी नौवापुर गांव, तहसील सदर के तौर पर हुई है।
एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों शव नकहा चौकी इंचार्ज नरेंद्र प्रताप सिंह को सौंप दिए गए हैं। इसी के साथ नकहा इलाके में शाम पांच बजे के करीब सर्च ऑपरेशन समाप्त कर दिया गया।
विज्ञापन
Trending Videos
लखीमपुर खीरी। खीरी में शारदा और घाघरा नदियों में आए उफान के बाद अब नदियों का जलस्तर भले ही गिर रहा हो, लेकिन हालात अब भी सुधरे नहीं हैं। बाढ़ से अब तक 373 गांव प्रभावित हुए हैं, जबकि 49 गांवों के संपर्क मार्ग कट चुके हैं। वहीं, दो लाख 48 हजार 72 लोग और 39 हजार 292 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि प्रभावित हुई है। उधर, फूलबेहड़ इलाके में कसरौरा के पास कटे शारदा तटबंध से 40 गांव बाढ़ से घिरे हैं।
शारदा नदी में आई भीषण बाढ़ की वजह से नदी किनारे स्थित गांवों का बुरा हाल है। प्रशासन के मुताबिक 363 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, लेकिन अभी जो हालात हैं उसे देखते हुए इनकी संख्या काफी बढ़ी बताई जा रही है। जिला प्रशासन ने बाढ़ कंट्रोल रूम बनाकर हेल्पलाइन नंबर 9454416588, 05872-278100, 259985 जारी किए गए हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक, शारदा बैराज में नदी खतरे के निशान 135.80 मिलीमीटर पर बह रही है, जबकि घाघरा बैराज पर नदी खतरे के निशान से एक मिलीमीटर कम 135.30 मिलीमीटर पर बह रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला प्रशासन के मुताबिक, 38 बाढ़ चौकियों की स्थापना कर 1480 नाव और 20 मोटरबोट के जरिये एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 11 टीमें रेस्क्यू में लगी हुई हैं। वहीं, 777 हेक्टेयर भूमि कटान से प्रभावित हुई है। 7078 लाख रुपयों की फसल क्षति का अनुमान है। वहीं 93 पक्के मकान धराशायी हुए हैं। दो लाख से ज्यादा लंच पैकेट अब तक प्रशासन की ओर से बांटे जा चुके हैं।
एनडीआरएफ ने नकहा में ऑपरेशन रोका
लखीमपुर खीरी। बृहस्पतिवार को नकहा क्षेत्र के नौवापुर गांव में डूबी नाव से हुए हादसे में रविवार को एनडीआरएफ की टीम ने दो और शव बरामद किए हैं। यहां बता दें कि नौवापुर में नाव पलटने से 20 लोग बह गए थे, जिनमें 17 लोगों को उसी दिन बचा लिया गया था, जबकि एक महिला का शव मिला था। इसके अलावा एक महिला और बच्ची लापता थी, जिनके शव रविवार को बरामद कर लिए गए। इसी के साथ एनडीआरएफ में नकहा क्षेत्र में ऑपरेशन रोक दिया है।
बृहस्पतिवार को नौवापुर में नाव पलटने से हुए हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीम ने खनियापुर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था, जिसमें 17 लोगों को बचा लिया गया था, जबकि एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं, एक महिला और एक बच्ची लापता थी।
एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर सभाजीत यादव ने बताया कि उसके बाद से एनडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थी। रविवार को एनडीआरएफ की टीम ने दोपहर डेढ़ बजे रेहरिया खुर्द गांव के पास चौका नदी से एक महिला का शव बरामद कर लिया। महिला की शिनाख्त पुष्पा देवी (45) पत्नी ओमप्रकाश, निवासी नौवापुर चौकी सदर तहसील के रूप में हुई है, जबकि शाम चार बजे के करीब नौवापुर गांव के पास से चार साल की एक बच्ची का शव भी बरामद किया गया है, जिसकी पहचान नंदिनी कुमारी पुत्री रिंकू, निवासी नौवापुर गांव, तहसील सदर के तौर पर हुई है।
एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों शव नकहा चौकी इंचार्ज नरेंद्र प्रताप सिंह को सौंप दिए गए हैं। इसी के साथ नकहा इलाके में शाम पांच बजे के करीब सर्च ऑपरेशन समाप्त कर दिया गया।