{"_id":"693dbbde56b3fcd8f90d6f04","slug":"the-district-hospitals-light-blankets-are-proving-to-be-a-burden-on-patients-in-the-cold-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1002-163473-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: ठंड में मरीजों पर भारी पड़ रहा जिला अस्पताल का हल्का कंबल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: ठंड में मरीजों पर भारी पड़ रहा जिला अस्पताल का हल्का कंबल
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sun, 14 Dec 2025 12:47 AM IST
विज्ञापन
जिला अस्पताल के पुरुष वार्ड में भर्ती मरीज अपने कंबल ओढ़े। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
लखीमपुर खीरी/ओयल।
ठंड के बीच जिला अस्पताल में दिया जा रहा हल्का कंबल ठंड में मरीजों पर भारी पड़ रहा है। देर रात न्यूनतम तापमान आठ डिग्री तक पहुंच जाता है। इससे मरीज कंपकंपाने लगते हैं तो तीमारदारों को घर से या फिर किराये पर रजाई मंगवानी पड़ रही है, लेकिन जिम्मेदार इसका दोष कंपनी पर मढ़ रहे हैं।
मौसम विभाग ने दो दिन तक कड़ाके की ठंड पड़ने व घने कोहरे के आसार जताए थे। इसके बाद भी जिला प्रशासन ने मरीजों की सुध नहीं ली कि जिला और महिला अस्पताल में मरीज और तीमारदार किस तरह से रात गुजारेंगे। शनिवार को दोनों अस्पतालों में पड़ताल कराई गई। इस दौरान मरीजों को जो कंबल अस्पताल की ओर से दिए गए थे, वह ठंड से बचाने में नाकाफी निकले। ठंड से बचने के लिए मरीज और तीमारदारों ने वैकल्पिक व्यवस्था कर रखी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला महिला अस्पताल में प्रसूताओं को कंबल मिले थे, लेकिन वे काफी हल्के थे। तीमारदार अपने लिए घर से रजाई और अन्य गर्म कपड़े साथ लाए थे। हालांकि, जिला महिला अस्पताल में प्रसूताओं और नवजात शिशुओं को ठंड से बचाने के लिए ब्लोअर, हीटर आदि का भी प्रबंध किया गया है।
जिला अस्पताल में पड़ताल के दौरान अलग-अलग वार्डों में भर्ती मरीजों में से कुछ मरीजों को अस्पताल की ओर से कंबल नहीं मिले थे। ऐसे में वह अपने घर से कंबल, रजाई आदि लेकर आए थे। ज्यादातर मरीजों के तीमारदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एक पतले कंबल में ठंड से बच पाना मुश्किल होता है। इसलिए खुद से ही व्यवस्था करनी पड़ रही है। अस्पताल की ओर से मरीजों को ही एक कंबल दिया जाता है। स्टाॅक में न होने से वह भी कई लोगों को नहीं मिल पाता।
पुरुष मेडिकल वार्ड में मौजूद मिले गुड्डू ने बताया कि वार्ड खुला हुआ है। इस कारण रात को सर्दी बढ़ जाती है। ऐसे में काफी दिक्कतें हो रही हैं। वहीं, शकील का कहना था कि एक कंबल पर्याप्त नहीं है। देर रात अन्य गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ता है। मिलाप सिंह और मिश्री लाल ने बताया कि सर्दियों में जिला अस्पताल प्रशासन की ओर दिए जा रहे पतले कंबलों को ओढ़ने के बाद भी सर्दी कम नहीं होती।
वर्जन
कंबल मंगवाकर जांच कराई जाएगी। अगर जांच में कंबल हल्के मिलते हैं तो संबंधित कंपनी से खरीद नहीं की जाएगी। फिलहाल और कंबलों की डिमांड भेजी गई है।
डॉ. वाणी गुप्ता, प्राचार्या, मेडिकल कॉलेज
