UP: मैलानी-शाहगढ़ के बीच ट्रेन का संचालन शुरू, केंद्रीय राज्यमंत्री टेनी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मैलानी-पीलीभीत रेलखंड के आमान परिवर्तन को लिए गए मेगा ब्लॉक के पांच साल बाद क्षेत्रवासियों को दिवाली से पहले मैलानी से शाहगढ़ तक ट्रेन की सौगात मिली है। बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर मैलानी से शाहगढ़ के लिए रवाना किया।

विस्तार
लखीमपुर खीरी में दिवाली से पहले लोगों को सौगात मिली है। बृहस्पतिवार से मैलानी-शाहगढ़ इलेक्ट्रिक ट्रेन की शुरुआत हो गई। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने दोपहर 12.20 बजे हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शाहगढ़ के लिए रवाना किया। मैलानी-पीलीभीत रेलखंड के आमान परिवर्तन को लिए गए मेगा ब्लॉक के पांच साल बाद क्षेत्रवासियों को दोबारा मैलानी से शाहगढ़ तक ट्रेन की सौगात मिली है। मैलानी से पहले दिन 75 यात्री इस ट्रेन में सवार हुए।

रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने मैलानी-पीलीभीत रेल खंड के आमान परिवर्तन के लिए 30 मई 2018 को मेगा ब्लॉक लिया था। वन विभाग की आपत्ति के चलते काम में देरी हुई। रेलवे के मुताबिक, लखनऊ से मैलानी आने वाली ट्रेन नंबर 05086 का विस्तार करके विशेष गाड़ी संख्या 05030 बनाकर दोपहर सवा बारह बजे मैलानी से शाहगढ़ तक चलाया जाएगा।
मैलानी जंक्शन पर केंद्रीय राज्यमंत्री टेनी ने इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर नव आमान परिवर्तित मैलानी-शाहगढ़ खंड रूट पर इसका शुभारंभ किया। यह ट्रेन मैलानी से चलकर 1:55 बजे शाहगढ़ पहुंचेगी। वापसी में शाहगढ़ से 5:10 बजे चलकर 6:40 बजे मैलानी पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 05030
स्टेशन आगमन प्रस्थान
मैलानी - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - 12.15 बजे
अकेला हंसपुर हाल्ट----12.25---------------- 12.26
सेहरामऊ- ------------- 12.48 --------------- 12.50
कुर्रैया हाल्ट------------12.57 --------------- 12.59
दूधिया खुर्द------------13.05 ---------------- 13.08
उदैयापुर हाल्ट--------13.13 ---------------- 13.14
पूरनपुर---------------13.23 ---------------- 13.20
प्रसादपुर हाल्ट-------13.35 ---------------- 13.37
शाहगढ़--------------13.55
मैलानी से पीलीभीत-बरेली के लिए करना होगा इंतजार
बृहस्पतिवार को मैलानी से शाहगढ़ के बीच ट्रेन का संचालन शुरू हो गया, लेकिन मैलानी से सीधे पीलीभीत और बरेली जाने के लिए क्षेत्रवासियों को अभी और इंतजार करना होगा। संदेई हाल्ट से माला के बीच पड़ने वाले पीलीभीत टाइगर रिजर्व जंगल में वन विभाग आए दिन कोई न कोई अड़ंगा लगाता रहता है। हालांकि वन विभाग से एनओसी मिल गई है और एनईआर जीएम ने दिसंबर तक हर हाल में काम पूरा करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दे रखे हैं। बावजूद इसके सीधे पीलीभीत तक रेल यातायात मार्च से पहले शुरू होने की उम्मीद कम ही है।
पहले 10, अब कम से कम 30 रुपये है किराया
आमान परिवर्तन से पहले रेलवे का कम से कम किराया पहले मात्र 10 रुपये था। आमान परिवर्तन के बाद रेल संचालन शुरू होने पर अब आमजन को पहले से ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। मैलानी से अगला स्टेशन अकेला हंसपुर है। पहले यहां का किराया 10 रुपये था, जो अब बढ़कर 30 रुपये हो गया है। रेलवे की ओर से जारी किराया सूची के मुताबिक मैलानी से शाहगढ़ तक सभी स्टेशनों का किराया 30 रुपये होगा। मैलानी से 44 किमी दूर शाहगढ़ का किराया भी 30 रुपये ही होगा।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.