{"_id":"658bd1c1b10ba4def2021d6a","slug":"union-minister-of-state-for-home-called-his-own-mla-an-illegal-occupier-later-retracted-in-lakhimpur-kheri-2023-12-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: 'तुम यार साहनी...घर, मकान कितने बना लिए', केंद्रीय मंत्री ने अपने ही MLA को बताया अवैध कब्जेदार, फिर मुकरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'तुम यार साहनी...घर, मकान कितने बना लिए', केंद्रीय मंत्री ने अपने ही MLA को बताया अवैध कब्जेदार, फिर मुकरे
अमर उजाला नेटवर्क, लखीमपुर खीरी
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 27 Dec 2023 01:38 PM IST
विज्ञापन
सार
केंद्रीय गृहराज्य मंत्री और खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने एक वायरल वीडियो में कहते हैं कि घर, मकान कितने बना लिए। प्लाट पर कब्जा करना, घर बनाना। उसमें देर नहीं लगती। वहीं, टेनी का वीडियो वायरल होने के बाद पलिया विधायक रोमी साहनी ने भी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि मैंने ऐसी चर्चा वाट्सएप ग्रुपों पर देखी है।

लाल घेरे में अजय मिश्र टेनी और अन्य
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव से पहले ही जिले में भाजपा नेताओं के बीच घमासान हो गया है। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री और खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने एक वायरल वीडियो में अपने ही पार्टी के पलिया विधानसभा सीट से विधायक को जमीनों पर कब्जा करने वाला बता दिया। हालांकि, बाद में वह अपने बयान से मुकर गए।
उधर, पलिया विधायक ने इसे मीडिया की मिसअंडरस्टैंडिंग बताया। हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि उन्हें अपने वरिष्ठ नेता से इस व्यवहार की उम्मीद नहीं थी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो संपूर्णानगर का बताया जा रहा है, जिसमें कुछ कार्यकर्ता खीरी सांसद और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को अपने क्षेत्र की समस्या बता रहे हैं।
इस पर अजय मिश्र टेनी ने इशारों ही इशारों में कहा कि यह तो प्रदेश सरकार का काम है। हमारा काम केंद्र सरकार का है, जिसको हम एक मिनट में कर लेते हैं। इसी बीच टेनी किसी को संबोधित करते हुए कहते हैं कि तुम यार साहनी... फिर भी कुछ नहीं कहते हो, इसी बात पर ठहाका गूंज पड़ता है।
वायरल वीडियो में टेनी कहते हैं कि घर, मकान कितने बना लिए। प्लाट पर कब्जा करना, घर बनाना। उसमें देर नहीं लगती। वहीं, टेनी का वीडियो वायरल होने के बाद पलिया विधायक रोमी साहनी ने भी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि मैंने ऐसी चर्चा वाट्सएप ग्रुपों पर देखी है।
विज्ञापन

Trending Videos
उधर, पलिया विधायक ने इसे मीडिया की मिसअंडरस्टैंडिंग बताया। हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि उन्हें अपने वरिष्ठ नेता से इस व्यवहार की उम्मीद नहीं थी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो संपूर्णानगर का बताया जा रहा है, जिसमें कुछ कार्यकर्ता खीरी सांसद और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को अपने क्षेत्र की समस्या बता रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर अजय मिश्र टेनी ने इशारों ही इशारों में कहा कि यह तो प्रदेश सरकार का काम है। हमारा काम केंद्र सरकार का है, जिसको हम एक मिनट में कर लेते हैं। इसी बीच टेनी किसी को संबोधित करते हुए कहते हैं कि तुम यार साहनी... फिर भी कुछ नहीं कहते हो, इसी बात पर ठहाका गूंज पड़ता है।
वायरल वीडियो में टेनी कहते हैं कि घर, मकान कितने बना लिए। प्लाट पर कब्जा करना, घर बनाना। उसमें देर नहीं लगती। वहीं, टेनी का वीडियो वायरल होने के बाद पलिया विधायक रोमी साहनी ने भी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि मैंने ऐसी चर्चा वाट्सएप ग्रुपों पर देखी है।
वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं, ऐसा उन्होंने कुछ कहा नहीं होगा। यह मीडिया की मिसअंडरस्टैंडिंग है। कहा कि मैं ईमानदार नेता हूं, और गरीब व क्षेत्र की जनता का काम करता हूं। तीन बार विधायक रहा हूं। मुझे उम्मीद नहीं है कि वह मेरे बारे में ऐसा कुछ कहेंगे।
उधर, जब मंगलवार को मीडिया ने अजय मिश्र टेनी से उनके वायरल वीडियो पर सवाल किया तो कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि संपूर्मणानगर में कुछ किसान मेरे पास आए थे जिन्होंने वहां की समस्या उठाई थी। हमने यही कहा कि यह बात या समस्या आपको अपने विधायक से कहनी चाहिए। बाकी कब्जा समाजवादी पार्टी के लोग करते हैं।
वहीं राजनीतिक सूत्र बताते हैं कि लोकसभा चुनाव की दावेदारी को लेकर यह आरोप प्रत्यारोप का दौर है। सूत्र ये भी बताते हैं कि भाजपा ने अंदरूनी कई सर्वे कराए हैं, जिसमें सभी विधायकों और सांसदों की रिपोर्ट ऊपर तक कई है।
इसमें सबके प्लस और माइनस पॉइंट नोट किए गए हैं। सूत्र यह भी बताते हैं कि पार्टी इस बार लोकप्रिय चेहरे पर दांव लगा रही है और भाजपा विधायक रोमी साहनी भी चुनाव लड़ने का दम रखते हैं। इसीलिए भाजपा के दोनों नेता आरोप प्रत्यारोप का खेल खेल रहे हैं।