{"_id":"6812749398a27e242d0616e6","slug":"13-couples-took-the-seven-vows-together-on-akshaya-tritiya-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-134325-2025-05-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: अक्षय तृतीया पर 13 जोड़ों ने एक साथ लिए सात फेरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: अक्षय तृतीया पर 13 जोड़ों ने एक साथ लिए सात फेरे
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। अक्षय तृतीया पर बुधवार को रामराजा सरकार के सामने 13 जोड़ों का विवाह कराया गया। सभी जोड़ों ने मंत्रोच्चार के बीच एक साथ सात फेरे लिए। रस्मों के साक्षी स्वयं भगवान रामराजा सरकार बने।
शहर के रामराजा मंदिर में साहू समाज का विवाह सम्मेलन हुआ। इसकी तैयारियां कई दिनों पूर्व से शुरू कर दी गई थीं। सामूहिक विवाह के लिए साहू समाज समिति ने पंजीकरण कराए। वर-वधू पक्षों ने विवाह से पूर्व की हल्दी, मैर, मंडप की रस्में घरों पर ही निभाई, जबकि विवाह सम्मेलन में होना तय हुआ। बुधवार दोपहर एक बजे गोविंद नगर स्थित गोपेश्वर मंदिर के पास से एक साथ 13 दूल्हों की बरात बग्घियों पर डीजे के साथ निकाली गई। डीजे की धुन पर बराती नाचते झूमते चल रहे थे।
दोपहर दो बजे के बाद बरात रामराजा मंदिर परिसर में पहुंची। यहां एक-एक कर द्वारचार संस्कार हुआ। इसके बाद मंच पर वरमाला का आयोजन किया गया। गर्भगृह में विराजमान राम दरबार के सामने स्थित मंदिर के आंगन में दूल्हा व दुल्हन का पाणिग्रहण संस्कार चढ़ाव, सात फेरे, मांग भराई, पांव पखराई, कुंवर कलेऊ आदि रस्में निभाई गईं। वर और वधू दोनों पक्षों की ओर से भारी संख्या में परिवारजन व रिश्तेदार शामिल हुए। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत, प्रदीप चौबै, चंद्रशेखर पंथ, साहू समाज के अध्यक्ष संतोष साहू खजुरिया, उपाध्यक्ष अमान साहू, महामंत्री सुनील कुमार साहू, मंत्री बृजेश साहू, कोषाध्यक्ष रमेश साहू, छक्कीलाल साहू के अलावा, बब्बू राजा बुंदेला, महेश श्रीवास्तव, धर्मेंद्र रावत आदि उपस्थित रहे।

Trending Videos
ललितपुर। अक्षय तृतीया पर बुधवार को रामराजा सरकार के सामने 13 जोड़ों का विवाह कराया गया। सभी जोड़ों ने मंत्रोच्चार के बीच एक साथ सात फेरे लिए। रस्मों के साक्षी स्वयं भगवान रामराजा सरकार बने।
शहर के रामराजा मंदिर में साहू समाज का विवाह सम्मेलन हुआ। इसकी तैयारियां कई दिनों पूर्व से शुरू कर दी गई थीं। सामूहिक विवाह के लिए साहू समाज समिति ने पंजीकरण कराए। वर-वधू पक्षों ने विवाह से पूर्व की हल्दी, मैर, मंडप की रस्में घरों पर ही निभाई, जबकि विवाह सम्मेलन में होना तय हुआ। बुधवार दोपहर एक बजे गोविंद नगर स्थित गोपेश्वर मंदिर के पास से एक साथ 13 दूल्हों की बरात बग्घियों पर डीजे के साथ निकाली गई। डीजे की धुन पर बराती नाचते झूमते चल रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोपहर दो बजे के बाद बरात रामराजा मंदिर परिसर में पहुंची। यहां एक-एक कर द्वारचार संस्कार हुआ। इसके बाद मंच पर वरमाला का आयोजन किया गया। गर्भगृह में विराजमान राम दरबार के सामने स्थित मंदिर के आंगन में दूल्हा व दुल्हन का पाणिग्रहण संस्कार चढ़ाव, सात फेरे, मांग भराई, पांव पखराई, कुंवर कलेऊ आदि रस्में निभाई गईं। वर और वधू दोनों पक्षों की ओर से भारी संख्या में परिवारजन व रिश्तेदार शामिल हुए। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत, प्रदीप चौबै, चंद्रशेखर पंथ, साहू समाज के अध्यक्ष संतोष साहू खजुरिया, उपाध्यक्ष अमान साहू, महामंत्री सुनील कुमार साहू, मंत्री बृजेश साहू, कोषाध्यक्ष रमेश साहू, छक्कीलाल साहू के अलावा, बब्बू राजा बुंदेला, महेश श्रीवास्तव, धर्मेंद्र रावत आदि उपस्थित रहे।