{"_id":"602ebc808ebc3ee93a18a463","slug":"police-personal-beaten-person-lalitpur-news-jhs1888997148","type":"story","status":"publish","title_hn":"सिविल लाइन चौकी पुलिस पर एक घंटे तक मारपीट का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सिविल लाइन चौकी पुलिस पर एक घंटे तक मारपीट का आरोप
विज्ञापन

police.jpeg
- फोटो : police.jpeg

ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लाटरी बाजार में शराब लेकर दुकान के बाहर पीना एक युवक को भारी पड़ गया। सिविल लाइन चौकी पुलिस उसे उठाकर चौकी ले गई, जहां उसके साथ एक घंटे तक डंडों से मारपीट की। बेहोश हो जाने के बाद उसे अस्पताल के बाहर फेंककर भाग गए। बृहस्पतिवार को पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की और चोटें दिखाईं। इस पर मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खड़ोवरा निवासी साकू लाल पुत्र बुटियां ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर बताया कि 17 फरवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे वह लाटरी बाजार में स्थित देसी शराब की दुकान से शराब लेकर वहीं बैठकर पी रहा था, तभी तीन-चार पुलिस कर्मी आए और अपने साथ चलने के लिए कहा। इस पर पीड़ित ने कहा कि क्या गलती हो गई है। लेकिन उन्होंने बिना कुछ कहे उसे जीप में बैठा लिया और जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी ले गए। उसके साथ डंडे से एक घंटे तक मारपीट करते रहे। जब मारपीट से वह बेहोश हो गया, तो उसे जिला अस्पताल के बाहर फेंककर भाग गए। रात्रि में करीब बारह बजे जब उसे होश आया तो उसने अपने परिजनों को मोबाइल फोन पर सूचना दी। पुलिस कर्मियों की मारपीट से उसे पीठ, हाथ व पैर में काफी चोटें आई हैं। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित व्यक्ति आया था। उसने सिविल लाइन चौकी इंचार्ज की शिकायत की है। इस संदर्भ में सीओ सिटी को जांच सौंपी गई है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- गिरजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक।
विज्ञापन
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खड़ोवरा निवासी साकू लाल पुत्र बुटियां ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर बताया कि 17 फरवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे वह लाटरी बाजार में स्थित देसी शराब की दुकान से शराब लेकर वहीं बैठकर पी रहा था, तभी तीन-चार पुलिस कर्मी आए और अपने साथ चलने के लिए कहा। इस पर पीड़ित ने कहा कि क्या गलती हो गई है। लेकिन उन्होंने बिना कुछ कहे उसे जीप में बैठा लिया और जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी ले गए। उसके साथ डंडे से एक घंटे तक मारपीट करते रहे। जब मारपीट से वह बेहोश हो गया, तो उसे जिला अस्पताल के बाहर फेंककर भाग गए। रात्रि में करीब बारह बजे जब उसे होश आया तो उसने अपने परिजनों को मोबाइल फोन पर सूचना दी। पुलिस कर्मियों की मारपीट से उसे पीठ, हाथ व पैर में काफी चोटें आई हैं। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित व्यक्ति आया था। उसने सिविल लाइन चौकी इंचार्ज की शिकायत की है। इस संदर्भ में सीओ सिटी को जांच सौंपी गई है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- गिरजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक।