{"_id":"69752af1e336a463a606dbf5","slug":"the-contractor-was-accused-of-deliberately-damaging-the-pipeline-lalitpur-news-c-131-1-ltp1004-150476-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: ठेकेदार पर लगाया जानबूझकर पाइपलाइन क्षतिग्रस्त करने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: ठेकेदार पर लगाया जानबूझकर पाइपलाइन क्षतिग्रस्त करने का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। शहर में क्षतिग्रस्त हो रही पाइपलाइन के मामले में अधिशासी अभियंता मुंशीलाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। अधिकारी ने तहरीर में अमृत योजना के अंतर्गत कराए जा रहे कार्य में ठेकेदार पर लापरवाही करने व जानबूझकर लाइन तोड़ने का आरोप लगाया है।
पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 23 जनवरी की शाम करीब छह से सात बजे ठेकेदार जेसीबी से तालाबपुरा मार्ग पर पाइपलाइन का कार्य करा रहा था। इस दौरान लापरवाही से कार्य करने के चलते पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इससे आपूर्ति का पानी गली व घरों में भर गया। इससे शहर के लगभग आधा दर्जन मोहल्ला तालाबपुरा, लक्ष्मीपुरा, नदीपुरा, चौबयाना, खिरकापुरा व आंशिक रूप से लेड़ियापुरा की पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। साथ ही अधिक पानी के बहाव के कारण पाइपलाइन व घरेलू कनेक्शन चोक होने का खतरा बना हुआ है।
इसी तरह से बीएसए कार्यालय के सामने 20 दिन से लीकेज हो रहा है। इससे गंदा पानी नलों में पहुंचने की शिकायत मिल रही है। साथ ही बताया कि कई बार मौखिक व लिखित रूप से शिकायत देने के बाद भी लीकेज की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। यही हाल शहर के कई स्थानों पर बना हुआ है। कई जगह तो कनेक्शन लाइन व मैन लाइन क्षतिग्रस्त होने पर जोड़ने में महज खानापूर्ति कर दी जाती है। इससे सप्लाई शुरू होने पर पानी बर्बाद हो रहा है। इससे गांधीनगर, सिविल लाइन, रावतयाना, गोविंदनगर, बड़ापुरा आदि क्षेत्र में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेकर संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस पत्र की प्रति जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व महाप्रबंधक जल संस्थान को भी भेजी गई है।
-- -
शहर में अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाए जाने का कार्य किया जा रहा है। इसमें ठेकेदार लापरवाही कर पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। इससे गंदे पानी की आपूर्ति होने की शिकायत आ रही है। शिकायत के बाद भी मरम्मत नहीं कर रहे हैं।
- मुंशीलाल, अधिशासी अभियंता, जल संस्थान
Trending Videos
ललितपुर। शहर में क्षतिग्रस्त हो रही पाइपलाइन के मामले में अधिशासी अभियंता मुंशीलाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। अधिकारी ने तहरीर में अमृत योजना के अंतर्गत कराए जा रहे कार्य में ठेकेदार पर लापरवाही करने व जानबूझकर लाइन तोड़ने का आरोप लगाया है।
पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 23 जनवरी की शाम करीब छह से सात बजे ठेकेदार जेसीबी से तालाबपुरा मार्ग पर पाइपलाइन का कार्य करा रहा था। इस दौरान लापरवाही से कार्य करने के चलते पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इससे आपूर्ति का पानी गली व घरों में भर गया। इससे शहर के लगभग आधा दर्जन मोहल्ला तालाबपुरा, लक्ष्मीपुरा, नदीपुरा, चौबयाना, खिरकापुरा व आंशिक रूप से लेड़ियापुरा की पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। साथ ही अधिक पानी के बहाव के कारण पाइपलाइन व घरेलू कनेक्शन चोक होने का खतरा बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह से बीएसए कार्यालय के सामने 20 दिन से लीकेज हो रहा है। इससे गंदा पानी नलों में पहुंचने की शिकायत मिल रही है। साथ ही बताया कि कई बार मौखिक व लिखित रूप से शिकायत देने के बाद भी लीकेज की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। यही हाल शहर के कई स्थानों पर बना हुआ है। कई जगह तो कनेक्शन लाइन व मैन लाइन क्षतिग्रस्त होने पर जोड़ने में महज खानापूर्ति कर दी जाती है। इससे सप्लाई शुरू होने पर पानी बर्बाद हो रहा है। इससे गांधीनगर, सिविल लाइन, रावतयाना, गोविंदनगर, बड़ापुरा आदि क्षेत्र में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेकर संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस पत्र की प्रति जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व महाप्रबंधक जल संस्थान को भी भेजी गई है।
शहर में अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाए जाने का कार्य किया जा रहा है। इसमें ठेकेदार लापरवाही कर पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। इससे गंदे पानी की आपूर्ति होने की शिकायत आ रही है। शिकायत के बाद भी मरम्मत नहीं कर रहे हैं।
- मुंशीलाल, अधिशासी अभियंता, जल संस्थान
