{"_id":"6973cad821cce8782004863c","slug":"lovers-commit-suicide-police-deployed-in-the-village-funeral-held-in-mournful-atmosphere-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-150424-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रेमी युगल आत्महत्या : गांव में तैनात रही पुलिस, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रेमी युगल आत्महत्या : गांव में तैनात रही पुलिस, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
विज्ञापन
विज्ञापन
- 19 जनवरी से लापता प्रेमी युगल के शव 22 जनवरी को महुआ के पेड़ पर फंदे से लटके मिले थे
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। रिश्ते में चचेरे भाई-बहन लगने वाले प्रेमी युगल के फंदे पर लटककर आत्महत्या करने के दूसरे दिन बाद भी गांव में मातम छाया हुआ है। गांव में शांति सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात रही। इस घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी रही। शुक्रवार को पुलिस ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से आवश्यक जानकारी जुटाई। वहीं, बृहस्पतिवार की रात को पोस्टमार्टम के बाद पहुंचे प्रेमी युगलों के शव का अंतिम संस्कार किया गया।
थाना बार के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवक और 16 वर्षीय किशोरी के बीच करीब दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों रिश्ते में आपस में चचेरे भाई-बहन लगते थे। दोनों के परिजनों को उनके प्रेम प्रसंग की जानकारी थी और वह इसका विरोध करते थे। 19 जनवरी की रात को दोनों प्रेमी युगल अपने-अपने घरों से लापता हो गए थे। जिनकी खोजबीन परिजन करने में जुटे हुए थे। 22 जनवरी की सुबह दोनों के शव गांव से बाहर एक खेत पर लगे महुआ के पेड़ पर एक ही रस्सी से अलग-अलग फंदों पर लटके मिले थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। प्रेम प्रसंग में विफल रहने के चलते दोनों के आत्महत्या करने की बात परिजनों ने बताई थी। प्रेमी युगल के शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद उनके शव रात को गांव में पहुंचे। यहां पर खेत पर ही अलग-अलग गांव व पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, प्रेमी युगल चचेरे भाई-बहन के शव फंदे पर लटके मिलने के बाद दोनों परिवारों के बीच स्थिति तनाव पूर्ण होने पर एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस को तैनात कर दिया था। घटना के दूसरे दिन भी गांव में शांति छाई रही। पुलिस की गाड़ियों के साइरन बजते रहे। पुलिस ने गांव के लोगों ने घटना को लेकर आवश्यक जानकारी जुटाई। थानाध्यक्ष बार अजमेर सिंह भदौरिया ने बताया कि गांव में शांति है। पुलिस गांव में भ्रमणशील है। आत्महत्या के कारणों को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। रिश्ते में चचेरे भाई-बहन लगने वाले प्रेमी युगल के फंदे पर लटककर आत्महत्या करने के दूसरे दिन बाद भी गांव में मातम छाया हुआ है। गांव में शांति सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात रही। इस घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी रही। शुक्रवार को पुलिस ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से आवश्यक जानकारी जुटाई। वहीं, बृहस्पतिवार की रात को पोस्टमार्टम के बाद पहुंचे प्रेमी युगलों के शव का अंतिम संस्कार किया गया।
थाना बार के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवक और 16 वर्षीय किशोरी के बीच करीब दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों रिश्ते में आपस में चचेरे भाई-बहन लगते थे। दोनों के परिजनों को उनके प्रेम प्रसंग की जानकारी थी और वह इसका विरोध करते थे। 19 जनवरी की रात को दोनों प्रेमी युगल अपने-अपने घरों से लापता हो गए थे। जिनकी खोजबीन परिजन करने में जुटे हुए थे। 22 जनवरी की सुबह दोनों के शव गांव से बाहर एक खेत पर लगे महुआ के पेड़ पर एक ही रस्सी से अलग-अलग फंदों पर लटके मिले थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। प्रेम प्रसंग में विफल रहने के चलते दोनों के आत्महत्या करने की बात परिजनों ने बताई थी। प्रेमी युगल के शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद उनके शव रात को गांव में पहुंचे। यहां पर खेत पर ही अलग-अलग गांव व पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, प्रेमी युगल चचेरे भाई-बहन के शव फंदे पर लटके मिलने के बाद दोनों परिवारों के बीच स्थिति तनाव पूर्ण होने पर एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस को तैनात कर दिया था। घटना के दूसरे दिन भी गांव में शांति छाई रही। पुलिस की गाड़ियों के साइरन बजते रहे। पुलिस ने गांव के लोगों ने घटना को लेकर आवश्यक जानकारी जुटाई। थानाध्यक्ष बार अजमेर सिंह भदौरिया ने बताया कि गांव में शांति है। पुलिस गांव में भ्रमणशील है। आत्महत्या के कारणों को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
