{"_id":"69727959fd5331904b0c4b5d","slug":"when-the-silver-rate-increased-i-remembered-the-silver-i-had-pledged-ten-years-ago-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-150339-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: चांदी के रेट बड़े तो दस साल पहले गिरवी रखी चांदी याद आई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: चांदी के रेट बड़े तो दस साल पहले गिरवी रखी चांदी याद आई
विज्ञापन
विज्ञापन
- साहूकार ने देने से मना किया तो कोतवाली पहुंचा मामला
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। चांदी के रेट बढ़ने पर साहूकारों और सर्राफा व्यापारियों के यहां रखी चांदी लोगों को याद आने लगी है। ऐसा ही एक मामला कोतवाली तालबेहट क्षेत्र का सामने आया, जब रेट बढ़े तो दस वर्ष पूर्व साहूकारों के यहां रखी चांदी एक व्यक्ति को याद आ गई। साहूकार के चांदी वापस करने से मना करने पर मामला कोतवाली पहुंच गया, जहां कोतवाली पुलिस ने उस समय के हिसाब से चांदी के पैसे वापस कराए।
कोतवाली तालबेहट अंतर्गत एक व्यक्ति ने दस वर्ष पहले साहूकार के यहां बारह हजार रुपये में चांदी गिरवी रख दी थी। अब चांदी के रेट बढ़ गए तो उस व्यक्ति को दस वर्ष पूर्व साहूकार के यहां गिरवी रखी चांदी याद आ गई और वह साहूकार के यहां चांदी वापस मांगने गया। जिस पर साहूकार ने चांदी देने से मना कर दिया कि अब चांदी नहीं मिलेगी। इस पर वह व्यक्ति कोतवाली पहुंच गया और पुलिस को पूरी बात बताते हुए उसकी चांदी दिलाने की मांग की। इस पर कोतवाली पुलिस ने साहूकार को बुलाया, जहां साहूकार ने चांदी रखने से इंकार किया। इस पर दोनों को मंदिर ले जाकर कसम कराई गई, जिस पर साहूकार ने चांदी रखने की बात मान ली और व्यक्ति की रकम जोड़ी गई, तो उसके 36 हजार रुपये बैठे, जिस पर अब साहूकार ने पुलिस के समक्ष व्यक्ति की गिरवी रखी चांदी के 36 हजार रुपये लौटा दिए। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। चांदी के दाम कुछ ही वर्षों में कई गुना तक बढ़ने पर अब लोग चांदी के क्षेत्र में पैसा लगाकर व्यापार कर रहे हैं।
-- -- -- -- -- -
जेवरात की जगह ठोस चांदी में कमा रहे लाखों का मुनाफा
लोग अब चांदी के जेवरात लेने की जगह ठोस चांदी खरीदकर मुनाफा कमा रहे हैं। बीते दस वर्ष पहले 2010 से 2012 के मध्य चांदी की कीमतें लगभग 32 हजार से 46 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास थी। उस समय गिरवी रखी गई या खरीदी गई चांदी पर निवेश करने पर आज कई आठ से दस गुना तक रिटर्न मिल रहा है। बीते कुछ महीनों से चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होने पर बहुत से लोगों ने सर्राफा व्यापारियों से चांदी खरीदकर रख ली और वही चांदी आज उन्हें कई गुना रिटर्न दे रही है। कई बड़े व्यापारियों द्वारा भी चांदी में निवेश करके लाखों का मुनाफा कमाया जा रहा है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। चांदी के रेट बढ़ने पर साहूकारों और सर्राफा व्यापारियों के यहां रखी चांदी लोगों को याद आने लगी है। ऐसा ही एक मामला कोतवाली तालबेहट क्षेत्र का सामने आया, जब रेट बढ़े तो दस वर्ष पूर्व साहूकारों के यहां रखी चांदी एक व्यक्ति को याद आ गई। साहूकार के चांदी वापस करने से मना करने पर मामला कोतवाली पहुंच गया, जहां कोतवाली पुलिस ने उस समय के हिसाब से चांदी के पैसे वापस कराए।
कोतवाली तालबेहट अंतर्गत एक व्यक्ति ने दस वर्ष पहले साहूकार के यहां बारह हजार रुपये में चांदी गिरवी रख दी थी। अब चांदी के रेट बढ़ गए तो उस व्यक्ति को दस वर्ष पूर्व साहूकार के यहां गिरवी रखी चांदी याद आ गई और वह साहूकार के यहां चांदी वापस मांगने गया। जिस पर साहूकार ने चांदी देने से मना कर दिया कि अब चांदी नहीं मिलेगी। इस पर वह व्यक्ति कोतवाली पहुंच गया और पुलिस को पूरी बात बताते हुए उसकी चांदी दिलाने की मांग की। इस पर कोतवाली पुलिस ने साहूकार को बुलाया, जहां साहूकार ने चांदी रखने से इंकार किया। इस पर दोनों को मंदिर ले जाकर कसम कराई गई, जिस पर साहूकार ने चांदी रखने की बात मान ली और व्यक्ति की रकम जोड़ी गई, तो उसके 36 हजार रुपये बैठे, जिस पर अब साहूकार ने पुलिस के समक्ष व्यक्ति की गिरवी रखी चांदी के 36 हजार रुपये लौटा दिए। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। चांदी के दाम कुछ ही वर्षों में कई गुना तक बढ़ने पर अब लोग चांदी के क्षेत्र में पैसा लगाकर व्यापार कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जेवरात की जगह ठोस चांदी में कमा रहे लाखों का मुनाफा
लोग अब चांदी के जेवरात लेने की जगह ठोस चांदी खरीदकर मुनाफा कमा रहे हैं। बीते दस वर्ष पहले 2010 से 2012 के मध्य चांदी की कीमतें लगभग 32 हजार से 46 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास थी। उस समय गिरवी रखी गई या खरीदी गई चांदी पर निवेश करने पर आज कई आठ से दस गुना तक रिटर्न मिल रहा है। बीते कुछ महीनों से चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होने पर बहुत से लोगों ने सर्राफा व्यापारियों से चांदी खरीदकर रख ली और वही चांदी आज उन्हें कई गुना रिटर्न दे रही है। कई बड़े व्यापारियों द्वारा भी चांदी में निवेश करके लाखों का मुनाफा कमाया जा रहा है।
