{"_id":"6973cb47a18b4452f40408dc","slug":"son-in-law-arrested-for-murdering-mother-in-law-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-150408-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: सास की हत्या करने वाला आरोपी दामाद गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: सास की हत्या करने वाला आरोपी दामाद गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
- 21 जनवरी को बेटी का विवाद सुलझाने आई सास पर गुम्मे से हमला करके कर दी थी दामाद ने हत्या
फॉलोअप -
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। बेटी का विवाद सुलझाने के लिए आई महिला पर गुम्मे से हमलाकर जान से मारकर फरार होने वाले आरोपी दामाद सोबरन सिंह को शुक्रवार की दोपहर पटौरा रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया।
बुधवार की रात को शहर के मोहल्ला करीमनगर आजादपुरा निवासी रश्मि के साथ उसके पति सोबरन ने पिटाई कर दी थी। रश्मि ने इसकी जानकारी अपनी मां मुन्नी देवी पत्नी रामस्वरूप निवासी ग्राम देवरान को दी थी। सूचना पर मुन्नी अपने पुत्र नीरज को लेकर रश्मि के घर आई थी। यहां सोबरन को समझाने के बाद भी जब वह नहीं माना तो मुन्नी अपनी पुत्री रश्मि को लेकर जाने लगी थी। इस पर सोबरन ने छत पर पहुंचकर मुन्नी के सिर पर गुम्मे से हमला कर दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी और उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतका के पुत्र नीरज की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया था। पुलिस की दो टीमें फरार आरोपी को पकड़ने के लिए जुटी हुई थीं। शुक्रवार को पुलिस ने वांछित हत्यारोपी सोबरन सिंह निवासी मोहल्ला करीमनगर आजादपुरा को ग्राम पटौराकलां से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शराब पीता है। इसको लेकर उसकी पत्नी के साथ अक्सर झगड़ा होता था। इसी बात को लेकर 21 जनवरी को उसकी पत्नी ने अपनी मां मुन्नी को व भाई को समझाने के लिए घर पर बुलाया था। बातचीत के दौरान उनके बीच आपस में कहासुनी हो गई थी। आवेश में आकर उसने अपने घर की छत पर जाकर पत्थर फेंक कर मारा जोकि उसकी सास मुन्नी के सिर में जाकर लग गया था, जिससे वह गंभीर घायल हो गई थी और उनकी मौत हो गई थी। पुलिस के पकड़े जाने के डर से वह अपने आप को छिप-छिपाकर रह रहा था और यहां से भागने की फिराक में था। इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया, उससे गलती हो गई। पुलिस ने आरोपी सोबरन को न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
Trending Videos
फॉलोअप -
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। बेटी का विवाद सुलझाने के लिए आई महिला पर गुम्मे से हमलाकर जान से मारकर फरार होने वाले आरोपी दामाद सोबरन सिंह को शुक्रवार की दोपहर पटौरा रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया।
बुधवार की रात को शहर के मोहल्ला करीमनगर आजादपुरा निवासी रश्मि के साथ उसके पति सोबरन ने पिटाई कर दी थी। रश्मि ने इसकी जानकारी अपनी मां मुन्नी देवी पत्नी रामस्वरूप निवासी ग्राम देवरान को दी थी। सूचना पर मुन्नी अपने पुत्र नीरज को लेकर रश्मि के घर आई थी। यहां सोबरन को समझाने के बाद भी जब वह नहीं माना तो मुन्नी अपनी पुत्री रश्मि को लेकर जाने लगी थी। इस पर सोबरन ने छत पर पहुंचकर मुन्नी के सिर पर गुम्मे से हमला कर दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी और उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतका के पुत्र नीरज की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया था। पुलिस की दो टीमें फरार आरोपी को पकड़ने के लिए जुटी हुई थीं। शुक्रवार को पुलिस ने वांछित हत्यारोपी सोबरन सिंह निवासी मोहल्ला करीमनगर आजादपुरा को ग्राम पटौराकलां से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शराब पीता है। इसको लेकर उसकी पत्नी के साथ अक्सर झगड़ा होता था। इसी बात को लेकर 21 जनवरी को उसकी पत्नी ने अपनी मां मुन्नी को व भाई को समझाने के लिए घर पर बुलाया था। बातचीत के दौरान उनके बीच आपस में कहासुनी हो गई थी। आवेश में आकर उसने अपने घर की छत पर जाकर पत्थर फेंक कर मारा जोकि उसकी सास मुन्नी के सिर में जाकर लग गया था, जिससे वह गंभीर घायल हो गई थी और उनकी मौत हो गई थी। पुलिस के पकड़े जाने के डर से वह अपने आप को छिप-छिपाकर रह रहा था और यहां से भागने की फिराक में था। इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया, उससे गलती हो गई। पुलिस ने आरोपी सोबरन को न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
