{"_id":"6973cc5fe7419a95fd041845","slug":"how-is-the-campaign-goingvehicles-being-driven-ignoring-the-rules-lalitpur-news-c-131-1-ltp1004-150397-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: कैसा चल रहा अभियान...नियमों की अनदेखी कर चला रहे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: कैसा चल रहा अभियान...नियमों की अनदेखी कर चला रहे वाहन
विज्ञापन
विज्ञापन
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह
- कहीं बगैर हेलमेट के दो पहिया, तो कहीं पर बगैर सीट बेल्ट के चला रहे कार
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनपद में जिम्मेदार भले ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में नियमों को जागरूक कर प्रवर्तन की कार्रवाई का दावाकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। लेकिन, सड़कों पर नियमों की अनदेखी कर दौड़ रहे वाहन दावों की पोल खोल रहे हैं। शहर में बेखौफ होकर दो पहिया वाहन तीन सवारी बिठाकर तो अधिकांश बिना हेलमेट के और कई तो मोबाइल पर बात कर वाहन दौड़ा रहे हैं। हैरत की बात तो यह है कार चलाने के दौरान भी लोग सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। यह हाल नगर में गलियों का नहीं, मुख्य मार्ग से लेकर प्रमुख चौराहों व सड़कों का बना हुआ है। ऐसे में यातायात नियमों के पालन की स्थिति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। पेश है शुक्रवार को आंखों देखा हाल...।
-- -
दृश्य एक
फोटो- 17
शहर में दो पहिया वाहन चालक नियमों की अनदेखी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को दोपहर में महिला थाने के सामने से एक बाइक चालक मोबाइल पर बात करते हुए एक हाथ छोड़कर बाइक चलाता नजर आया। मार्ग व्यस्त होने के बाद भी जान जोखिम में डालकर वाहन चला रहे हैं।
-- -
दृश्य दो
फोटो- 18
वाहन चलाते समय ईयरफोन न लगाने व प्रयोग न करने की सलाह दी गई है। इसके बाद भी खुलेआम ईयरफोन लगाकर बाइकों से फर्राटा भर रहे हैं। ऐसा ही नजारा शुक्रवार को अभिलाषा पेट्रोल से चर्च मार्ग में देखने को मिला। हद तो तब हो गई, जब बाइक पर माल भी लदा हुआ था।
-- -
दृश्य तीन
फोटो- 19
नगर में अधिकांश बाइक चालक बिना हेलमेट के फर्राटा भर रहे हैं। इनमें कई तो बिना हेलमेट के चलने के बाद भी बाइक चलाते हुए फोन पर बात कर रहे हैं। ऐसे में किसी भी समय बड़ी दुर्घटना होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। इसके बाद भी चालक से लेकर जिम्मेदार तक बेपरवाह बने हुए हैं।
-- -
दृश्य चार
फोटो- 20
शहर के स्टेशन रोड अधिक व्यस्त मार्ग माना जाता है। मार्ग में वाहनों की कतार लगी रहती है। इसके बाद भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही नजारा शुक्रवार को देखने को मिला। जब एक बाइक सवार तीन सवारी होने के बाद भी फोन पर बात करते हुए चल रहा था।
-- -
दृश्य पांच
फोटो- 21
दोपहर में कचहरी से वर्णी चौराहा मार्ग में एक चालक बाइक चलाते समय आगे न देखकर मोबाइल को चलाते हुए चल रहा था। हद तो तब हो गई जब वह हेलमेट भी नहीं लगाए था। ऐसे में किसी भी बड़ी दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। कार्रवाई न होने से चालक बेपरवाह होकर चल रहे हैं।
-- -
दृश्य छह
फोटो- 22
नगर में बाइकों पर तीन सवारी का भी चलन अधिक बना हुआ है। ऐसा ही नजारा तुवन चौराहा से चर्च मार्ग में देखने को मिला। एक बाइक पर तीन सवारी चल रहे थे। वर्तमान में सड़क में गड्ढे होने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। ऐसे में दुर्घटनाओं में कमी होने के प्रयासों का अंदाजा लगाया जा सकता है।
-- -
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में वाहन चालकों को हेलमेट व सीटबेल्ट के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसमें नियमों की अनदेखी कर चल रहे वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है।-विपिन कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी
Trending Videos
- कहीं बगैर हेलमेट के दो पहिया, तो कहीं पर बगैर सीट बेल्ट के चला रहे कार
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनपद में जिम्मेदार भले ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में नियमों को जागरूक कर प्रवर्तन की कार्रवाई का दावाकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। लेकिन, सड़कों पर नियमों की अनदेखी कर दौड़ रहे वाहन दावों की पोल खोल रहे हैं। शहर में बेखौफ होकर दो पहिया वाहन तीन सवारी बिठाकर तो अधिकांश बिना हेलमेट के और कई तो मोबाइल पर बात कर वाहन दौड़ा रहे हैं। हैरत की बात तो यह है कार चलाने के दौरान भी लोग सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। यह हाल नगर में गलियों का नहीं, मुख्य मार्ग से लेकर प्रमुख चौराहों व सड़कों का बना हुआ है। ऐसे में यातायात नियमों के पालन की स्थिति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। पेश है शुक्रवार को आंखों देखा हाल...।
दृश्य एक
फोटो- 17
शहर में दो पहिया वाहन चालक नियमों की अनदेखी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को दोपहर में महिला थाने के सामने से एक बाइक चालक मोबाइल पर बात करते हुए एक हाथ छोड़कर बाइक चलाता नजर आया। मार्ग व्यस्त होने के बाद भी जान जोखिम में डालकर वाहन चला रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दृश्य दो
फोटो- 18
वाहन चलाते समय ईयरफोन न लगाने व प्रयोग न करने की सलाह दी गई है। इसके बाद भी खुलेआम ईयरफोन लगाकर बाइकों से फर्राटा भर रहे हैं। ऐसा ही नजारा शुक्रवार को अभिलाषा पेट्रोल से चर्च मार्ग में देखने को मिला। हद तो तब हो गई, जब बाइक पर माल भी लदा हुआ था।
दृश्य तीन
फोटो- 19
नगर में अधिकांश बाइक चालक बिना हेलमेट के फर्राटा भर रहे हैं। इनमें कई तो बिना हेलमेट के चलने के बाद भी बाइक चलाते हुए फोन पर बात कर रहे हैं। ऐसे में किसी भी समय बड़ी दुर्घटना होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। इसके बाद भी चालक से लेकर जिम्मेदार तक बेपरवाह बने हुए हैं।
दृश्य चार
फोटो- 20
शहर के स्टेशन रोड अधिक व्यस्त मार्ग माना जाता है। मार्ग में वाहनों की कतार लगी रहती है। इसके बाद भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसा ही नजारा शुक्रवार को देखने को मिला। जब एक बाइक सवार तीन सवारी होने के बाद भी फोन पर बात करते हुए चल रहा था।
दृश्य पांच
फोटो- 21
दोपहर में कचहरी से वर्णी चौराहा मार्ग में एक चालक बाइक चलाते समय आगे न देखकर मोबाइल को चलाते हुए चल रहा था। हद तो तब हो गई जब वह हेलमेट भी नहीं लगाए था। ऐसे में किसी भी बड़ी दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। कार्रवाई न होने से चालक बेपरवाह होकर चल रहे हैं।
दृश्य छह
फोटो- 22
नगर में बाइकों पर तीन सवारी का भी चलन अधिक बना हुआ है। ऐसा ही नजारा तुवन चौराहा से चर्च मार्ग में देखने को मिला। एक बाइक पर तीन सवारी चल रहे थे। वर्तमान में सड़क में गड्ढे होने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। ऐसे में दुर्घटनाओं में कमी होने के प्रयासों का अंदाजा लगाया जा सकता है।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में वाहन चालकों को हेलमेट व सीटबेल्ट के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसमें नियमों की अनदेखी कर चल रहे वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है।-विपिन कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी
