{"_id":"69543b1e5c28e3ee8205e680","slug":"70707-candidates-will-appear-for-the-board-examination-at-104-examination-centres-maharajganj-news-c-206-1-go11002-168003-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: 104 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा देंगे 70,707 अभ्यर्थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: 104 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा देंगे 70,707 अभ्यर्थी
विज्ञापन
विज्ञापन
2025 में भी निर्धारित किए गए थे 104 केंद्र
महराजगंज। मंगलवार देर शाम बोर्ड सचिव ने यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी है। 104 स्कूलों को इस बार परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 2025 में भी कुल 104 केंद्र निर्धारित किए गए थे।
2026 के लिए केंद्र निर्धारण के तहत 30 नवंबर को कुल 95 स्कूलों की पहली सूची जारी की गई थी। इसके बाद आपत्तियां लेकर 17 दिसंबर को कुल 104 केंद्रों की सूची दूसरे चरण की सूची जारी की गई। इस सूची पर भी आपत्ति मांगी गई थी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद यूपी बोर्ड सचिव ने महराजगंज जनपद के लिए 104 परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी है। अब कुल 104 परीक्षा केंद्रों पर 70,707 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे।
डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बोर्ड ने जनपद की अंतिम सूची आपत्ति निस्तारण के बाद वेबसाइट पर जारी की गई है। 70,707 परीक्षार्थियों के लिए 104 परीक्षा केंद्र इस बार भी बोर्ड से तय हुआ है। इन्ही केंद्रों पर 18 फरवरी 2026 से परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।
Trending Videos
महराजगंज। मंगलवार देर शाम बोर्ड सचिव ने यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी है। 104 स्कूलों को इस बार परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 2025 में भी कुल 104 केंद्र निर्धारित किए गए थे।
2026 के लिए केंद्र निर्धारण के तहत 30 नवंबर को कुल 95 स्कूलों की पहली सूची जारी की गई थी। इसके बाद आपत्तियां लेकर 17 दिसंबर को कुल 104 केंद्रों की सूची दूसरे चरण की सूची जारी की गई। इस सूची पर भी आपत्ति मांगी गई थी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद यूपी बोर्ड सचिव ने महराजगंज जनपद के लिए 104 परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी है। अब कुल 104 परीक्षा केंद्रों पर 70,707 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बोर्ड ने जनपद की अंतिम सूची आपत्ति निस्तारण के बाद वेबसाइट पर जारी की गई है। 70,707 परीक्षार्थियों के लिए 104 परीक्षा केंद्र इस बार भी बोर्ड से तय हुआ है। इन्ही केंद्रों पर 18 फरवरी 2026 से परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।
