सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Maharajganj News ›   Controversy over absence of CM s photo on welcome poster of Union Minister Pankaj Chaudhary

Maharajganj: केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी के स्वागत पोस्टर पर सीएम का फोटो नहीं होने से विवाद, दिनभर रही चर्चा

संवाद न्यूज एजेंसी, परतावल/चौक बाजार (महराजगंज) Published by: आकाश दुबे Updated Fri, 12 Sep 2025 01:00 PM IST
विज्ञापन
सार

चौक बाजार में आयोजित जीएसटी रिफॉर्म कार्यक्रम के बैनरों और होर्डिंग्स से भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो गायब रहने पर विवाद हो गया। बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विशाल पुष्कर ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा, ‘यह कोई साधारण भूल नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री के खिलाफ साजिश है।

Controversy over absence of CM s photo on welcome poster of Union Minister Pankaj Chaudhary
इसी पोस्टर को लेकर हुआ विवाद - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के स्वागत को लेकर जगह-जगह लगाए गए पोस्टर बृहस्पतिवार को विवाद का कारण बन गए। कतरारी सीमा से लेकर परतावल चौराहे तक लगे पोस्टरों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो नहीं होना कुछ लोगों को नागवार गुजरा। उन्होंने सोशल मीडिया पर विरोध शुरू कर दिया। इसके खिलाफ लिखना शुरू कर दिया। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया। बाद में केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम स्थल के पास के पोस्टर को हटाकर नया लगाया गया। उसमें सीएम योगी का फोटो था।

loader
Trending Videos

सोशल मीडिया और परतावल में दिनभर पोस्टर ही चर्चा का विषय रहा। पोस्टर को लेकर योगी समर्थकों ने सोशल मीडिया पर कड़ा आक्रोश जताया। उन्होंने पोस्टर लगाने वालों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पनियरा क्षेत्र से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गहरा संबंध रहा है। ऐसे में किसी भी कार्यक्रम या स्वागत पोस्टर में उनका फोटो न होना न केवल कार्यकर्ताओं का अपमान है, बल्कि संगठन की गरिमा के खिलाफ भी है। कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री की तस्वीर हटाने के पीछे कौन थे और उनकी मंशा क्या थी यह सामने आना चाहिए। कुछ लोगों ने लिखा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ न केवल प्रदेश के मुखिया हैं बल्कि महराजगंज और आसपास के क्षेत्रों के लोगों से उनकी भावनात्मक जुड़ाव भी है। ऐसे में उनका फोटो पोस्टरों से गायब होना कहीं न कहीं जानबूझकर उनकी अनदेखी करने की कोशिश है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सोशल मीडिया पर विरोध बढ़ता देख आयोजकों में भी हड़कंप मच गया। जैसे ही मामले की जानकारी उन तक पहुंची, उन्होंने तुरंत स्थिति को संभालने का प्रयास किया। आनन-फानन में पोस्टर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो लगवाया गया। इसके बाद धीरे-धीरे विरोध कम हुआ। पूरे दिन यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। कुछ लोग इसे साधारण चूक मान रहे थे तो कुछ इसके पीछे राजनीति मान रहे थे।

उधर, चौक बाजार में आयोजित जीएसटी रिफॉर्म कार्यक्रम के बैनरों और होर्डिंग्स से भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो गायब रहने पर विवाद हो गया। बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विशाल पुष्कर ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा, ‘यह कोई साधारण भूल नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री के खिलाफ साजिश है।’ उन्होंने कहा कि सीएम योगी की वजह से ही प्रदेश विकास की राह पर है और ऐसे में उनका फोटो हटाना भाजपा सरकार को कमजोर करने की चाल है।

इन पोस्टरों से पार्टी का कोई लेनादेना नहीं है। ये पोस्टर किसने लगवाए इसके बारे में पता लगाएंगे और जरूरी कार्रवाई की जाएगी। - संजय पांडेय, जिलाध्यक्ष भाजपा

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed