{"_id":"6148cccb8ebc3e3ebf36bc2e","slug":"defense-minister-and-chief-minister-s-program-maharajganj-news-gkp40996607","type":"story","status":"publish","title_hn":"रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी में जुटे अधिकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी में जुटे अधिकारी
विज्ञापन

चौक बाजार में सीएम योगी के आगमन को लेकर निरीक्षण करते डीएम डॉक्टर उज्ज्वल कुमार व एसपी प्रदीप गुप
- फोटो : MAHARAJGANJ

रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी में जुटे अधिकारी
चौक में 24 सितंबर को जिले में प्रस्तावित है दोनों नेताओं का दौरा
महराजगंज। चौक बाजार में 24 सितंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्ताविक कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया है। सोमवार को अधिकारियों ने चौक पहुंचकर तैयारियों जायजा लिया तथा मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिले के चौक नगर पंचायत में निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौक मंदिर में बने यात्री निवास तथा मंदिर के जीर्णोद्वार का लोकार्पण किया जाना है। संभावना है कि रक्षामंत्री व मुख्यमंत्री उसी कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे। ऐसे में कार्यक्रम की भव्यता में कोई कोर कसर न रह जाए, इसके लिए अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जहां सड़कों को दुरुस्त कराने में जुटे हैं, वहीं निकाय के प्रभारी सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद कर रहे हैं।
रक्षामंत्री व मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार व एसपी प्रदीप गुप्ता चौक पहुंचे। उन्होंने दिग्विजय नाथ महाविद्यालय, गुरु गोरक्षनाथ मंदिर, सोनाड़ी देवी मंदिर परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्र, छावनी परिसर, सभा स्थल, हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। डीएम ने जिम्मेदारों को निर्देशित किया कि वे तैयारियों को समय रहते पूरा कर लें। निरीक्षण के दौरान ीलम, सीओ डीके उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
130 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के 130 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।
विज्ञापन
Trending Videos
चौक में 24 सितंबर को जिले में प्रस्तावित है दोनों नेताओं का दौरा
महराजगंज। चौक बाजार में 24 सितंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्ताविक कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया है। सोमवार को अधिकारियों ने चौक पहुंचकर तैयारियों जायजा लिया तथा मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिले के चौक नगर पंचायत में निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौक मंदिर में बने यात्री निवास तथा मंदिर के जीर्णोद्वार का लोकार्पण किया जाना है। संभावना है कि रक्षामंत्री व मुख्यमंत्री उसी कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे। ऐसे में कार्यक्रम की भव्यता में कोई कोर कसर न रह जाए, इसके लिए अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जहां सड़कों को दुरुस्त कराने में जुटे हैं, वहीं निकाय के प्रभारी सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रक्षामंत्री व मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार व एसपी प्रदीप गुप्ता चौक पहुंचे। उन्होंने दिग्विजय नाथ महाविद्यालय, गुरु गोरक्षनाथ मंदिर, सोनाड़ी देवी मंदिर परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्र, छावनी परिसर, सभा स्थल, हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। डीएम ने जिम्मेदारों को निर्देशित किया कि वे तैयारियों को समय रहते पूरा कर लें। निरीक्षण के दौरान ीलम, सीओ डीके उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
130 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के 130 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।