{"_id":"6971355e1ff9c63482072abf","slug":"flu-patients-increased-with-changing-weather-32-reached-district-hospital-maharajganj-news-c-206-1-go11002-169808-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: मौसम बदलने के साथ बढ़े फ्लू मरीज, 32 पहुंचे जिला अस्पताल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: मौसम बदलने के साथ बढ़े फ्लू मरीज, 32 पहुंचे जिला अस्पताल
विज्ञापन
मरीजों को परामर्श देते डॉक्टर।
विज्ञापन
महराजगंज। जनवरी के दूसरे पखवाड़े में मौसम का मिजाज बदलने से फ्लू का दायरा बढ़ा रहा है। दिन में तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान जहां 20 से डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड हो रहा वही रात में लुढ़कर यह 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा। इस बदलाव ने फ्लू के रोगियों की संख्या में इजाफा किया है। बुधवार 32 फ्लू रोगी ओपीडी में पहुंचे। जांच रिपोर्ट व लक्षण के आधार पर दवा का परामर्श व बचाव की हिदायत दी।
654 रोगियों का उपचार : बुधवार को जिला अस्पताल में हुआ। इसमें सर्दी जनित रोगियों की अधिकता रही। सुबह-शाम की ठंड और दिन में कड़ाके की धूप वाले मौसम का सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। खांसी, खराश व बुखार के रोगी एक बार फिर बढ़ रहे। डाॅ. रंजन मिश्रा ने पीड़ितों के जांच रिपोर्ट के मुताबिक दवा व एहतियात का परामर्श दिया। बताया कि इन दिनों सुबह-शाम के समय ठंडी हवाओं के कारण गलन और दोपहर में चटख धूप तो रात का मौसम सर्द रहता। दो तरह के मौसम के कारण बीमार एक बार फिर बढ़ रहे हैं। जुकाम, खांसी और वायरल फीवर, बदन दर्द, खराश, टॉन्सिल की समस्या लेकर लोग पहुंच रहे। ठंडी हवा और तेज धूप के बीच शरीर को तालमेल बिठाने में परेशानी होती है। इससे कमजोर इम्युनिटी वाले लोग जल्दी चपेट में आ रहे हैं। आने वाले रोगियों को जांच रिपोर्ट व लक्षण के आधार पर दवा व बचाव का परामर्श दिया जा रहा है।
-- -- -- -- -- -- -
ऐसे करें बचाव
- सुबह-शाम की ठंड में लापरवाही न बरतें। गर्म कपड़े धूप के कारण एकदम से न निकालें।
- सफाई का विशेष ध्यान रखें, हाथ अच्छी तरह दो से तीन बार साफ करें।
- नियमित दिनचर्या का पालन करें और व्यायाम की आदत न छोड़ें।
- प्यास न लगे तब भी गुनगुना पानी पीएं जिससे डिहाइड्रेशन की स्थिति न बनने पाए।
- बिना जांच व परामर्श के कत्तई उपचार न प्रभावी करें।
Trending Videos
654 रोगियों का उपचार : बुधवार को जिला अस्पताल में हुआ। इसमें सर्दी जनित रोगियों की अधिकता रही। सुबह-शाम की ठंड और दिन में कड़ाके की धूप वाले मौसम का सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। खांसी, खराश व बुखार के रोगी एक बार फिर बढ़ रहे। डाॅ. रंजन मिश्रा ने पीड़ितों के जांच रिपोर्ट के मुताबिक दवा व एहतियात का परामर्श दिया। बताया कि इन दिनों सुबह-शाम के समय ठंडी हवाओं के कारण गलन और दोपहर में चटख धूप तो रात का मौसम सर्द रहता। दो तरह के मौसम के कारण बीमार एक बार फिर बढ़ रहे हैं। जुकाम, खांसी और वायरल फीवर, बदन दर्द, खराश, टॉन्सिल की समस्या लेकर लोग पहुंच रहे। ठंडी हवा और तेज धूप के बीच शरीर को तालमेल बिठाने में परेशानी होती है। इससे कमजोर इम्युनिटी वाले लोग जल्दी चपेट में आ रहे हैं। आने वाले रोगियों को जांच रिपोर्ट व लक्षण के आधार पर दवा व बचाव का परामर्श दिया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे करें बचाव
- सुबह-शाम की ठंड में लापरवाही न बरतें। गर्म कपड़े धूप के कारण एकदम से न निकालें।
- सफाई का विशेष ध्यान रखें, हाथ अच्छी तरह दो से तीन बार साफ करें।
- नियमित दिनचर्या का पालन करें और व्यायाम की आदत न छोड़ें।
- प्यास न लगे तब भी गुनगुना पानी पीएं जिससे डिहाइड्रेशन की स्थिति न बनने पाए।
- बिना जांच व परामर्श के कत्तई उपचार न प्रभावी करें।
