{"_id":"6857c44945393f1b9d0a3e41","slug":"in-maharajganj-a-farmer-guarding-paddy-was-crushed-by-a-pickup-truck-one-died-and-another-injured-2025-06-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj news: धान के नर्सरी की रखवाली कर रहे एक किसान की मौत, दूसरा घायल- पिकप ने रौंदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj news: धान के नर्सरी की रखवाली कर रहे एक किसान की मौत, दूसरा घायल- पिकप ने रौंदा
संवाद न्यूज एजेंसी, महराजगंज
Published by: रोहित सिंह
Updated Sun, 22 Jun 2025 02:22 PM IST
विज्ञापन
सार
बहादुर गौड़ मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उन्होंने सतर्कता बरतते हुए अपनी साइकिल को बगल में खड़ा किया था। अंधेरे में तेज रफ्तार पिकअप ने दोनों को रौंद दिया। बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सहमत को पहले चौक सीएचसी फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

रोते-बिलखते परिजन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
चौक बाजार थाना क्षेत्र के सिहुली परसा गांव में शनिवार देर रात हादसा हो गया। धान के नर्सरी की रखवाली कर रहे दो किसानों को पिकअप ने रौंद दिया। इस हादसे में 60 वर्षीय बहादुर गौड़ की मौत हो गई, जबकि उनके साथ सोए सहमत गंभीर रुप से घायल हो गए।

Trending Videos
यह घटना पिपरिया गुरुगोविंदराय से वनटांगिया कम्पार्टमेंट 27, 28 को जोड़ने वाली सड़क के किनारे हुई, जहां दोनों किसान खेत में बेहन को जंगली जानवरों से बचाने के लिए सड़क के किनारे चारपाई पर सो रहे थे। जानकारी के अनुसार, बहादुर गौड़ मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने सतर्कता बरतते हुए अपनी साइकिल को बगल में खड़ा किया था। अंधेरे में तेज रफ्तार पिकअप ने दोनों को रौंद दिया। बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सहमत को पहले चौक सीएचसी फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की जानकारी रविवार सुबह खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों को हुई। सूचना पाकर चौक पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ली। मृतक की पत्नी मालती और इकलौता बेटा गिरिजेश रोते राेते बेहोश हो जा रहे हैं। घर में मातम पसरा है और पत्नी मालती, बहु ममता का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष चौक रामचरन सरोज ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है। घायल का इलाज चल रहा है।